"जब भी विराट, रोहित और केएल राहुल से रन की जरूरत होती है तीनों फ्लॉप हो जाते हैं, इन्हें टीम इंडिया से बाहर करो"
"जब भी विराट, रोहित और केएल राहुल से रन की जरूरत होती है तीनों फ्लॉप हो जाते हैं, इन्हें टीम इंडिया से बाहर करो"

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (KAPIL DEV) ने साल 1983 में पहली बार इंडिया को वर्ल्ड कप जितवाया था. कपिल देव ने भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (VIRAT KOHLI), रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और केएल राहुल (KL RAHUL) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तीनों को टीम से बाहर करने की बात कहे दी है.

कपिल देव का मानना है इन तीनो खिलाड़ियों को जल्द से जल्द अपने स्ट्राइक रेट पर काम करना होगा, नहीं तो हमें टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए. हाल ही में गुज़रे आईपीएल में भी विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) का बल्ला बिल्कुल खामोश दिखा था.

तीनों खिलाड़ियों के स्ट्राइक रेट को लेकर कपिल देव ने कही बड़ी बात

kapil dev

कपिल देव(KAPIL DEV) ने अनकट यूटूब चैनल पर तीनों खिलाड़ियों के स्ट्राइक रेट को लेकर बात करते हुए कहा,

‘इन सबका बड़ा नाम है और इसका दबाव भी इन तीनों पर है, जो होना नहीं चाहिए. आपको निडर होकर क्रिकेट खेलना चाहिए. ये तीनों ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 150-160 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं. जब हमें उनसे बड़े स्कोर की जरूरत होती है, वे आउट हो जाते हैं.’

ALSO READ: IND vs IRE: Hardik Pandya के कप्तान बनने से खुश नहीं होगा ये भारतीय खिलाड़ी, पुरे सीरीज में पानी ही पिलाते आएगा नजर!

केएल राहुल नहीं कर रहे हैं टीम के साथ अन्याय

KL RAHUL

केएल राहुल को लेकर कपिल देव ने बात करते हुए कहा,

‘जब पारी में तेजी लाने की जरूरत होती है तब ये आउट हो जाते हैं और इससे दबाव आने वाले बल्लेबाज पर पड़ता है. आप या तो एंकर की तरह खेलें या फिर स्ट्राइकर की तरह. जब आप केएल राहुल की बात करते हैं, तो टीम मैनेजमेंट को उनसे बात करनी होगी कि वह 20 ओवर तक रुकें तो 80-90 रन बनाएं, अगर 20 ओवर तक रुककर 60 रन बनाते हैं, तो आप टीम के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं.’

उन्होंने आगे कहा,

 ‘मुझे लगता है अप्रोच में बदलाव की जरूरत है और अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपको खिलाड़ी बदलने की जरूरत है. बड़े खिलाड़ी का मतलब बड़ा असर डालना होता है, आप बड़ा नाम होने से टीम में नहीं रह सकते हैं, आपको टीम में रहने के लिए बड़ा प्रदर्शन भी करना होगा.’

ALSO READ: TEAM INDIA: इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाया भारत का सिरदर्द, टी20 विश्व कप से बाहर होना तय!