भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय उत्साह का माहौल है। आठ साल में शानदार 14वीं घरेलू टेस्ट सीरीज जीत के बाद, जो कि इस बार न्यूजीलैंड के खिलाफ थी, Virat Kohli ने मुंबई टेस्ट की शानदार जीत के बाद कहा कि भारतीय क्रिकेट की उचाईयों को बनाए रखने की जरूरत है। Virat Kohli ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 

“मैदान में सबकुछ तब सही होता है जब आप यकीन करते हैं और प्रैक्टिस पर जोर देते हैं। कामयाबी पूरी टीम की होती है किसी एक शख्स की नहीं और ऐसे ही खिलाड़ी लगातार मेहनत करते रहेंगे।”

इन दो जगह चुकी भारतीय टीम

भारतीय कप्तान Virat Kohli ने आगे बताया की टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 को छोड़कर इस साल ओवरऑल अच्छी क्रिकेट खेली है। उन्होंने कहा,

“जिस तरह की क्रिकेट हमने इंग्लैंड में खेली और जैसी परफॉरमेंस इंडिया में रही उससे हम काफी कॉन्फिडेंस हासिल कर सकते हैं। जब भी आप टूर्नामेंट खेलेंगे तब आप हर मैच या सीरीज नहीं जीत सकते, लेकिन टीम इंडिया से ऐसी उम्मीद की जाती है कि 12 महीनों में हमें सबकुछ जीतना है। ये इंसानी तौर पर मुमकिन नहीं है, लेकिन हमें पता होता है कि कहां पर चीजों को सुधार कर सकते हैं। कौन से एरिया हैं जहां हम आगे सही दिशा में जा सकते हैं।”

ALSO READ:SA vs IND: Aakash Chopra ने चुनी साउथ अफ्रीका टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग 11, इन्हें मिली कप्तानी

Virat Kohli का मानना है कि भारतीय टीम का लेवल हमेशा ऊंचा रहना चाहिए और वे इसी पर हमेशा ध्यान देते हैं। उन्होंने कहा,

“टीम इंडिया का स्तर हमेशा ऊंचा रहना चाहिए भले हम खेलें या कोई और खेले, अगर युवा आएंगे तो उनका भी माइंडसेट ऐसा ही रहना चाहिए। साल दर साल हम जज करते हैं कि हमने कैसी क्रिकेट खेली, तो हम कह सकते हैं कि हमने अच्छी क्रिकेट खेली।”

रहाणे की फॉर्म पर Virat Kohli ने तोड़ी चुप्पी

हालांकि भारतीय टीम ने द्विपक्षीय श्रृंखला में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और खुद कप्तान Virat Kohli ने फॉर्म के लिए संघर्ष किया है। अजिंक्या रहाणे के बारे में पूछे जाने पर Virat Kohli ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, 

“अजिंक्य की फॉर्म को मैं जज नहीं कर सकता हूं, मेरे हिसाब से कोई और भी जज नहीं कर सकता, एक खिलाड़ी को पता होता है कि गेम में कौन से एरिया हैं जहां आपको मेहनत करनी है। उन लोगों का सपोर्ट करना बेहद जरूरी है जिन्होंने इससे पहले मुश्किल हालात में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। थोड़ा प्रेशर आता है, लेकिन ऐसा माहौल बना दिया जाए कि अब क्या होगा, हम एक टीम के तौर पर उसे एंटरटेन नहीं करते। मैदान के बाहर हम ये बैलेंस की उम्मीद नहीं कर सकते कि जो लोग गुणगान वहीं लोग बाद में कहते हैं कि उसे बाहर कर देना चाहिए। हम इन बातों पर रिएक्ट नहीं करते। हम लोग ऐसे प्लेयर को सपोर्ट करेंगे चाहे वो अजिंक्य हो या कोई भी हो।”

ALSO READ: SA vs IND: “साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं मिलेगी अजिंक्य रहाणे को जगह, ये खिलाड़ी लेगा भारतीय टीम में उनकी जगह”