virat-kohli-pc-lost

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 विश्व कप का पहला मैच खेला जाएगा. टॉस जीतकर पाकिस्तान टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को बल्लेबाजी के लिए निमन्त्रण दिया. पाकिस्तान के गेंदबाजो ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय टीम के 3 शुरुआती बल्लेबाजों को जल्दी ही पवेलियन की राह दिखा दिया. भारत के तरफ से रोहित शर्मा खाता ही नहीं खोल सके, तो केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव भी जल्दी पवेलियन पहुंच गये.

भारतीय कप्तान ने कहा 15-20 रन रह गये कम

VIRAT KOHLI PC LOSS

पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली जब मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में आए तो उन्होंने इस हार पर बात करते हुए कहा कि, उनकी टीम को वो शुरुआत नहीं मिली जैसा वो चाहते थे. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा

” ये वो शुरुआत नहीं थी, जो हम चाहते थे और मैं ये मानता हूँ कि पाकिस्तान अच्छा खेली। पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की और जब ओस आ जाती है उस कंडीशन पर बैटिंग करना आसान नहीं होता है. पाकिस्तानी टीम एक प्रोफेशनल टीम की तरह खेली और एक भी गलती नही की.”

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: “अंपायर मैच फिक्सिंग में शामिल है…उस समय सो रहा था” केएल राहुल के नो बॉल पर आउट होने पर भड़के भारतीय फैंस

विराट कोहली ने ओस को माना हार की असली वजह

VIRAT KOHLI AND RIZWAN

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने माना कि उनका टॉस हारना हार की असली वजह रही. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने माना कि जब मैदान पर ओस आ जाती है, तो गेंदबाजी उतनी आसान नहीं रहती है. विराट कोहली ने ड्यू फैक्टर पर बात करते हुए कहा कि

“ओस आने के बाद बैटिंग करना आसान था और हम ये जानते थे कि एक बार जब ओस आ जाएगी बैटिंग करना और आसान हो जाएगा. हमने बोर्ड पर 15- 20 रन काम लगाए थे. अब अगले मैच के लिए इन बातों का ध्यान रखेंगे और उम्मीद करते हैं कि अगले मैच में अच्छा करेंगे.”

ALSO READ:ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: विराट कोहली की एक छोटी सी गलती की वजह से भारत को करना पड़ा पाकिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना, जानिए कहां हुई गलती

Published on October 25, 2021 7:29 am