लंदन पहुंचते ही कोरोना की चपेट में आए थे विराट कोहली, कोच राहुल द्रविड़ की बढ़ी चिंता!
लंदन पहुंचते ही कोरोना की चपेट में आए थे विराट कोहली, कोच राहुल द्रविड़ की बढ़ी चिंता!

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां भारतीय टीम को रिशेड्यूल हुआ पांचवा टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेलना है. भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में ही है, जहां टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भारत की तैयारी प्रभावित हुई है. भारतीय टीम अभी इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है.

अंतिम टेस्ट अगर भारत जीत जाता है, तो सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लेगा वहीं अगर ये मैच हार जाता है, तो 2-2 से सीरीज बराबरी पर खत्म होगी. और अगर ड्रा हुआ तो भी भारत 2-1 से विजेता घोषित होगा, मैच का परिणाम कुछ भी भारतीय टीम ने इस सीरीज में अब तक अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली थे कोरोना पॉजिटिव

virat-kohli-

भारतीय टीम के बर्मिंघम पहुंचने के बाद भारतीय टीम के दिग्गज ख़िलाड़ी रविचंद्रन अश्विन वायरस की चपेट में आने के बाद अपने साथियों के साथ यूनाइटेड किंगडम की यात्रा नहीं की थी, उसके बाद अब खबर आ रही है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी कोरोना की चपेट में आ गये थे, लेकिन बीसीसीआई ने विराट कोहली के पॉजिटिव होने की खबर छुपाई थी.

एक करीबी सुत्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि

‘हां, मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद विराट कोहली भी कोविड की चपेट में आ गए थे, लेकिन अब वह ठीक हो गए हैं.’

ALSO READ: ENG vs IND: इंग्लैंड पहुंचते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कर दी ऐसी हरकत भड़का बीसीसीआई, दोनों को दी चेतावनी

कोच राहुल द्रविड़ ने कहा इस बार जीतना होगा मुश्किल

Rahul Dravid

कोच राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड में हो रही परेशानियों पर बात करते हुए कहा कि

“अब इसका मतलब है कि 24 जून से लीसेस्टरशर के खिलाफ भारत का दौरा खेल उतना आक्रामक नहीं होगा, जितना कोच राहुल द्रविड़ चाहते थे, क्योंकि चिकित्सा सलाह खिलाड़ियों को कोविड -19 का सामना करने के बाद ओवरलोड नहीं देना है.’

वहीं रविचंद्रन अश्विन के बारे में बात करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि

 ‘हमें उम्मीद है कि वह एक जुलाई से टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ठीक हो जाएंगे. हालांकि उनका लीसेस्टरशर के खिलाफ अभ्यास मैच में खेलना संदिग्ध है.’

ALSO READ: हनुमान जी के हैं बड़े भक्त हैं केशव महाराज, उत्तर प्रदेश के इस गांव से है खास रिश्ता

Published on June 22, 2022 11:06 am