‘ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसी नही बन पायेगी टीम इंडिया, चैम्पियन नही छोटी-मोटी जीत में खुश रहती है’, कोच पर जमकर बरसे वेंकटेश प्रसाद

दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराया है. यह वही वेस्टइंडीज है जो विश्व कप के लिए क्वालिफाई भी न कर सका था. दो कारण हो सकते हैं, या तो वेस्टइंडीज कुछ ही दिनों में ट्रैक पर लौट आया है या फिर भारतीय क्रिकेट टीम ही ट्रैक से उतर गई है. दूसरा वाला कारण ज्यादा वाजिब लग रहा है. भारतीय टीम के इस प्रदर्शन पर पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

क्या कहा है वेंकटेश प्रसाद ने

वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्वीटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए भारतीय टीम के प्रदर्शन पर कुछ ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि, ‘टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दें तो पिछले कुछ समय से बाकी के दो प्रारूपों में भारत का प्रदर्शन बहुत सामान्य रहा है. बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारे. पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन किया. न तो हम इंग्लैंड की तरह एक रोमांचक टीम हैं और न ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह आक्रमाक.’

हम छोटी-मोटी कामयाबी का जश्न मानने के आदी हो गए हैं~ वेंकटेश प्रसाद

वेंकटेश प्रसाद ने आगे ट्विट में लिखा कि, ‘पैसा और पावर के बावजूद हम छोटी-मोटी कामयाबी का जश्न मनाने के आदी हो गए हैं. हम चैम्पियन टीम बनने से कोसों दूर हैं. प्रत्येक टीम जीतने के लिए खेलती है और भारत भी ऐसा ही करता है, लेकिन समय के उसका दृष्टिकोण और रवैया भी खराब प्रदर्शन का एक कारक है.’

वेस्टइंडीज के खिलाफ आउट ऑफ फाॅर्म भारत

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा इसलिए है कि सभी खिलाड़ी फाॅर्म में वापसी कर ले. लेकिन यहां खिलाड़ी फाॅर्म में आने के बजाय आउट ऑफ फाॅर्म होते जा रहे है. पहले वनडे में भारत को 115 रन का स्कोर बनाना था लेकिन इस लक्ष्य को प्राप्त करते-करते पांच भारतीय बल्लेबाजी पवेलियन लौट गए थे. वही दूसरे वनडे मे तो भारतीय तो भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 184 रन पर आलआउट हो गए थे. देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज की टीम भारत पर कैसी चुनौती पेश करती है.

ALSO READ:भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने नियमो को किया तारतार, होटल रूम में इस खिलाड़ी के साथ दिखी लड़की

Exit mobile version