SUPER NOVA vs VELOCITY toss

Velocity VS Supernovas Toss Report : भारतीय महिला लीग टी20 का फाइनल मैच 28 मई शाम 7:30 से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ( Maharastra Cricket Association Stadium) में खेला जाना है। ये फाइनल मैच दीप्ति शर्मा की कप्तानी वाली वेलोसिटी ( Velocity) और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवा ( Supernovas Women) के बीच खेला जाएगा। मैच से पहले दोनों टीम की कप्तान टॉस के लिए मैदान पर मौजूद हुई। जिसमें टॉस का सिक्का उछला और दीप्ति शर्मा ने के पक्ष में गिरा और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उन्होंने ओने टीम में कोई बदलाव नहीं किया याही हरमन प्रीत ने 2 बड़े बदलाव किया.

टॉस की भूमिका है महत्वपूर्ण

Women's T20 Challange: Velocity v Supernovas: ट्रॉफी जीतने के लिए हरमनप्रीत की सुपरनोवा चलेगी ये चाल, इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में देंगी मौका

WOMEN’S  T20 LEAGUE  के अभी तक के कुल तीन मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ( Maharastra Cricket Association Stadium) में खेले गए है। जिसके बाद फाइनल मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। महिला लीग के तीनों मैच में टॉस जीतने वालीं टीम ने मैच भी जीतकर अपने नाम किया है। जिसके बाद आज के मैच में टॉस जीतना महत्वपूर्ण हो सकता है। हालांकि इस मैदान पर अभी तक अन्य मैच टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी जीत मिली है।

ALSO READ:IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के मेंटोर कुमार संगकारा ने संजू सैमसन और जॉस बटलर को नजरअंदाज कर इन्हें दिया फाइनल में पहुंचने का श्रेय

दोनों टीम हार कर आई, जो जीता खिताब उसका

महिला टी20 लीग में अभी तक कुल तीन मैच खेले गए हैं। जिसमें वेलोसिटी ( Velocity) और सुपरनोवा ( Supernovas Women) दोनों टीम अपने अंतिम मैच में हारकर आई है। वहीं लीग मैच में दीप्ति शर्मा की कप्तानी वाली वेलोसिटी ( Velocity) ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी सुपरनोवा ( Supernovas Women) को 7 विकेट से मात दी थी।

 

वेलोसिटी ( Velocity) प्लेइंग इलेवन :

शेफाली वर्मा, नत्थाकन चैंथम, यस्तिका भाटिया ( विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, दीप्ति शर्मा (कप्तान), किरन प्रभु नवगिरे, स्नेह राणा, राधा यादव, माया सोनवणे, अयाबोंगा खाका और कैथरीन क्रॉस ।

सुपरनोवा ( Supernovas Women) प्लेइंग इलेवन :

प्रिया पुनिया , डिएंड्र डोटिन, हरलीन देओल, तानिया भाटिया ( विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर ( कप्तान), सुने लूस, अलाना किंग, पूजा वस्त्राकार, सोफी एक्लेस्टोन,  मांसी जोशी, राशि कन्नोजिया

ALSO READ:IPL 2022: फाइनल में भले ही नहीं पहुंच सकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेकिन विराट कोहली ने मैदान पर जो किया जीत लिया सभी का दिल

Published on May 28, 2022 7:13 pm