दूसरे टी20 में हुई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी पर बोले हार्दिक पांड्या, कहा- ज़्यादा दिमाग नहीं लगाता
दूसरे टी20 में हुई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी पर बोले हार्दिक पांड्या, कहा- ज़्यादा दिमाग नहीं लगाता

हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने एक कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया और सबसे अच्छी बात रही कि उनकी शुरुआत जीत के साथ हुई. हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने इससे पहले गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी की है. उनका वही अनुभव यहां भी देखने को मिला. अपनी कप्तानी में पहली जीत हासिल करके हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) काफी खुश दिखाई दिए.

मैच के बाद हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने बातचीत में उमरान मलिक (UMARN MALIK) को लेकर कहा कि मैं उससे खुश हूं. उसने अपनी आईपीएल(IPL) फ्रेंचाइज़ी के लिए अच्छा काम किया था. वो पुरानी गेंद के साथ गेंदबाज़ी कराना ज़्यादा पसंद करता है.

जीत के साथ हुई हमारी शुरुआत- हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने मैच के बाद बात करते हुए कहा,

सीरीज में एक जीत के साथ शुरुआत करना काफी अच्छा रहा. हमारे लिए एक टीम के तौर पर जीत के साथ शुरुआत करना बहुत महत्वपूर्ण था. उमरान से मैं खुश था, उनके आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बहुत शानदार काम किया था. मुझे ऐसा लगता है, और जिस तरह से मेरी उससे बात हुई थी, वो पुरानी गेंद के साथ ज़्यादा सहज महसूस करता है.’

हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDYA) ने आगे आयरलैंड की बल्लेबाज़ी को लेकर बात करते हुए कहा,

‘आयरलैंड ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया. हमें मजबूरन हमारे मुख्य गेंदबाज़ों के पास वापस जाना पड़ा. अगले मैच में हो सकता है कि उनके पास जीतने के लिए पूरा मैका हो. टेकर के द्वारा लगाए गए कुछ शॉट्स बहुत ही ज़बरदस्त थे.

ALSO READ: IND vs IRE, STATS: मैच में बने 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट और धोनी को पीछे छोड़ ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने हार्दिक पंड्या

उमरान मलिक ने किया डेब्यू

umran malik

इस मैच में स्पीड मास्टर उमरान मलिक ने इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया. इस डेब्यू में कप्तान ने उनसे एक ही ओवर करवाया, जिसमें वो थोड़े महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने एक ओवर में 14 रन लुटा दिए. हालांकि उनकी रफ्तार में कोई कमी देखने को नहीं मिली. आईपीएल से लेकर अभी तक उमरान ने अपनी वही रफ्तार बरकराब रखी है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं.

ALSO READ: IND vs IRE: “उसने हमारी इज़्ज़त बचा ली नहीं तो…..” भारत से मिली हार के बाद कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने बताया कहां हुई चूक