WhatsApp Image 2022 07 12 at 4.28.19 PM

जम्मू कशमीर की सरज़मी से आने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक(UMRAN MALIK) इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं. उमरान को कई टी20 मैचों में मौका दिया चुका है, लेकिन वो ज़्यादा कुछ खास करने में कामयाब नहीं हुए. आयरलैंड सीरीज से अपना डेब्यू करने वाले उमरान मलिक को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भी मौका दिया गाय था. इस मैच में उन्होंने 4 ओवरों में 56 रन खर्चे थे.

उमरान मलिक (UMRAN MALIK) से लोगों को काफी उम्मीदें हैं कि वो आगे चलकर टीम के लिए अच्छा करेंगे. उमरान मलिक को टीम का भविष्य माना जा रहा है. उम्मीद तो ये भी की जा रही है कि वो दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. वहीं पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर ने उमरान मलिक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि उमरान मलिक टी20 के लायक नहीं हैं.

इस भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

Madan Lal

पूर्व भारतीय गेंदबाज़ मदनलाल (MADANLAL) ने उमरान मलिक(UMRAN MALIK) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मदन लाल ने अपनी बात रखते हुए कहा,

‘उसे टी20 क्रिकेट खेलने के लिए मत कहो, उसे टेस्ट मैच खेलने के लिए कहें. टेस्ट क्रिकेट में लगातार मौका देकर उसके करियर को बड़ा बनाया जा सकता है. एक तेज गेंदबाज के तौर पर मैं कहता हूं कि वह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन आपको उन्हें विशेष गेंदबाज बनाना होगा, उसे टेस्ट क्रिकेट में मौका दें जहां वह 10-15 ओवर गेंदबाजी कर सके और विकेट हासिल करने का हुनर सीख सके.’

ALSO READ:Ind vs Eng: बीच मैच में योगी बाबा का फैन पहुंचा बुलडोजर लेकर, बोला-‘अब गर्व से कहता हू उत्तर प्रदेश से हूं’,देखें वीडियो

मैं उमरान को टी20 टीम में कभी नहीं लेता

Umran malik

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मदन लाल ने कहा,

‘टी-20 फॉर्मटे में उसके लिए बल्लेबाज तैयार थे और बल्लेबाज हमेशा बड़ा शॉट मारने को तैयार रहते हैं. यही कारण है कि उसके खिलाफ ज्यादा रन भी बनते हैं. उनकी गेंद बल्लेबाज के बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी. मैंने पहले कहा था कि अगर आप विकेट नहीं लेते हैं और गेंद को ज्यादा मूव नहीं करा पाते हैं तो स्पीड आपके लिए ज्यादा काम नहीं करेगी. वह अनुभवहीन हैं और उसे अनुभव टेस्ट मैचों में आएगा. अगर मैं चयनकर्ता होता, तो मैं उन्हें टी20 टीम में नहीं लेता.’

ALSO READ:IND vs ENG: 34 की उम्र में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने, मात्र 8 गेंद में रोहित, पंत, कोहली का किया बंटाधार, जानिए कौन है ये खिलाड़ी

Published on July 13, 2022 7:22 pm