बाबा अपराजित ने एन जगदीशन को मांकडिंग का बनाया शिकार तो पवेलियन जाते हुए क्रिकेटर ने की शर्मनाक हरकत
बाबा अपराजित ने एन जगदीशन को मांकडिंग का बनाया शिकार तो पवेलियन जाते हुए क्रिकेटर ने की शर्मनाक हरकत

TNPL 2022 के छठे सीजन की शुरुआत 23 जून से हो चुकी है और पहले मैच में Chepauk Super Gillies का सामना Nellai Royal Kings (CSG vs NRK) के खिलाफ तिरुनेलवेली में खेला जा रहा है। यह मैच रोमांच से भरा हुआ था और मैदान में माहौल गरमा भी गया। 

रन आउट पर मचा बवाल

csg

दरअसल इस मैच में एनआरके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन का स्कोर खड़ा किया और सीएसजी के सामने 185 रनों का अच्छा लक्ष्य रखा। सीएसजी की बल्लेबाज़ी के दौरान कुछ ऐसा हो गया कि मैदान का पूरा माहौल गरमा गया। 

हुआ यूं कि जब सीएसजी की बल्लेबाज़ी आई तब सलामी बल्लेबाजी करने आए एन जगदीशन रन आउट हो गए वो भी अनोखे अंदाज में। दरअसल गेंदबाजी कर रहे बाबा अपराजित ने उन्हे नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कर दिया और अश्विन की तरह मैनकेडिंग का किस्सा दोहरा दिया। 

भड़क गए एन जगदीशन, कर दी शर्मनाक हरकत

FV89jnHaIAA6S7W

बाबा अपराजित के इस काम के बाद एन जगदीशन बेहद गुस्सा हो गए और मैदान से जाते समय एक शर्मनाक हरकत करते नजर आए। उन्होंने पवेलियन वापस जाते हुए गेंदबाजी कर रहे, और उन्हे मैनकेड करने वाले बाबा अपराजित को मिडिल फिंगर दिखा दी। 

ऐसी गंदी और खराब हरकत के बाद फिलहाल एन जगदीशन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन ऐसे काम के बाद यह तो पक्का है कि जल्द उनके खिलाफ कुछ न कुछ एक्शन जरूर लिया जाएगा क्योंकि यह काम स्पोर्ट्समैनशिप और खेल भावना के खिलाफ है। उन्होंने 15 गेंदों पर 25 रन बनाए थे। 

यहाँ देखें वीडियो

नेल्लई रॉयल किंग्स (प्लेइंग इलेवन)

लक्ष्मेश सूर्यप्रकाश, प्रदोष पॉल, बाबा अपराजित, बाबा इंद्रजीत (w/c), जी अजितेश, संजय यादव, जितेंद्र कुमार, एम शाहजहां, एनएस हरीश, त्रिलोक नाग, वी अथिसयाराज डेविडसन 

चेपॉक सुपर गिल्लीज़ (प्लेइंग इलेवन)

कौशिक गांधी (सी), एन जगदीसन (डब्ल्यू), एस राधाकृष्णन, उथिरासामी शशिदेव, राजगोपाल सतीश, एस हरीश कुमार, सोनू यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, आर अलेक्जेंडर, संदीप वारियर, बी अरुण

Published on June 24, 2022 8:41 am