TIM SOUTHEE

पूरी दुनिया में क्लब क्रिकेट का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्ड अपने अपने देशों की नई घरेलू क्रिकेट लीग शुरू करते जा रहे हैं। इन लीग्स में खेलने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अपनी राष्ट्रीय टीम को छोड़ रहे हैं तो कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं, ताकि वें इन लीग्स में खेल सके। अब इन लीग्स में खेलने को लेकर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी का एक बयान काफी चर्चा में है, जो उन्होंने तीसरे वनडे मैच के पहले दिए हैं।

क्रिकेट का परिदृश्य बदल रहा है: टिम साउथी

टिम साउथी न्यूजीलैंड के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं। जो दुनिया भर की कई लीग्स में क्रिकेट खेलते हैं और अपनी टीम न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खेलते हुए हैं।

उन्होंने इसको लेकर कहा कि

“पिछले कुछ महीने में क्रिकेट का परिदृश्य बदल चुका है। मेरा न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ अनुबंध है और मैं आईपीएल खेलूंगा। देखते हैं कि आगे क्या होता है, लेकिन दो तीन साल पहले की तुलना में अब बहुत कुछ बदल चुका है।’’

वहीं आपको बता दें कि इस साल हाल ही में आईपीएल के मिनी ऑक्शन में टिम साउदी को अपनी टीम केकेआर ने रिटेन किया। जिसके बाद वह अगले साल 2023 आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे। जिसको लेकर टिम साउथी ने कहा,

‘‘मैं काफी आगे की नहीं सोचता। आने वाले महीनों में मुझे काफी क्रिकेट खेलनी है, लेकिन सभी खिलाड़ियों को इस बदलते माहौल में सोचना होगा।’’

ALSO READ: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम वनडे में इस घातक खिलाड़ी का खेलना हुआ पक्का! अकेले दम पर दिलाएगा जीत

रिकॉर्ड बनाने पर गौरवान्वित महसूस किया

वहीं आपको यह भी बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वन-डे मैचों की सीरीज़ के पहले वनडे मैच में टिम साउथी ने 3 विकेट लेकर इतिहास रचा था। उन्होंने इस मैच में अपने 200 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विकेट भी पूरे किए थे, जिसके बाद वो टेस्ट में 300 विकेट, एकदिवसीय क्रिकेट में 200 और टी20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज बने थे।

जिसको लेकर उन्होंने कहा,

‘‘यह खास है क्योंकि पहले किसी ने ऐसा नहीं किया है। करियर खत्म होने पर जब आप पीछे मुड़कर देखेंगे तो गौरवान्वित होंगे। मैंने अपने समय का पूरा मजा लिया और उम्मीद है कि आगे कई साल खेलकर और विकेट लूंगा।’’

आगे उन्होंने कहा कि

“वह तीनों प्रारूपों में खेलना जारी रखना चाहते हैं।”

ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल नीलामी में इस खिलाड़ी पर होगी पैसो की बारिश, महेंद्र सिंह धोनी को है सबसे ज्यादा जरूरत

Published on November 29, 2022 9:38 pm