T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप से पहले हुई भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ ये 4 टीमें बना सकती हैं सेमीफाइनल में जगह
T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप से पहले हुई भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ ये 4 टीमें बना सकती हैं सेमीफाइनल में जगह

टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) के लिए हम सब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इससे पहले यानी साल 2021 में टी20 विश्व कप ने ऑस्ट्रेलिया ने बाज़ी मारी थी. वहीं, टीम इंडिया लीग मैचों से ही बाहर हो गई थी. टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) का यह आठवां संस्करण खेला जा रहा है.

टीम इंडिया ने अभी तक सिर्फ एक बार ही साल 2007 में खिताब अपने नाम किया है. इस बार के टी20 विश्व कप(T20 WORLD CUP 2022) को लेकर इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भविष्यवाणी कर बता दिया है कि कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएंगी.

इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

इंग्लेंड के पूर्व क्रिकेटर टिम ब्रेसनन (TIM BRESNAN) ने इस बार के टी20 विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी करते हुए चार टीमों का नाम बताया है. उन्होंने बताया कि इस बारे में बात करते हुए कहा,

“एशिया कप के मैचों को नहीं देखा, लेकिन उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप(T20 WORLD CUP 2022) के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार माना.”

ब्रेसनन ने कहा कि

“भारत के अलावा टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम अंतिम चार में पहुंच सकती हैं.”

श्रीलंका ने भी किया अच्छा परफॉर्म

उन्होंने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा,

“आप भारत को हल्के में नहीं ले सकते. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें खिताब जीतने की दावेदार होंगी. भारत और पाकिस्तान के पास भी अच्छा मौका होगा. श्रीलंका ने एशिया कप में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में अंदाजा लगाना मुश्किल है कि किस दिन कौन कैसा प्रदर्शन करेगा.”

ALSO READ: इन 2 खिलाड़ियों ने 2007 में धोनी को जिताया था टी20 विश्व कप, अब 2022 में भारत को चैम्पियन बनाने की है जिम्मेदारी

इंग्लैंड टीम हर विभाग में है मज़बूत

टिम ब्रेसनन ने अपनी टीम यानी इंग्लैंड के बारे में बात की उन्होंने बताया कि इस बार टी20 विश्व कप में इंग्लैंड टीम उन्हें हर विभाग से मज़बूत दिखाई दे रही है. उन्होंने इंग्लैंड के बारे में बात करते हुए कहा,

“हमारी टीम का बल्लेबाजी क्रम शानदार है. अगर हमारे तेज गेंदबाज फिट रहते हैं तो यह टीम के लिए अच्छा होगा. इंग्लैंड ने हर विभाग को मजबूत किया है.”

ALSO READ: राहुल द्रविड़ की होगी भारतीय टीम से छुट्टी, रवि शास्त्री फिर बनेंगे भारतीय टीम के कोच, खुद किया खुलासा