CHANDRAKANT PANDIT ON SHREYAS IYER

 श्रेयस अय्यर: आईपीएल का 16वां (IPL 2023) सीजन शुरू होने में सिर्फ 2 दिनों का समय बचा हुआ है. 31 मार्च को गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच अहमदाबाद में इस आईपीएल (IPL) का पहला मैच खेला जाएगा. आईपीएल में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) इस समय मुश्किलों में फंसी हुई है.

टीम के मुख्य कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल के कारण आईपीएल (Indian Premier League) के पहले हाॅफ से तो बाहर हो गए हैं. क्या दूसरे हाॅफ में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी होगी? यह एक बड़ा सवाल है. अब श्रेयस अय्यर की वापसी पर केकेआर (KKR) के कोच ने एक बड़ा बयान दिया है.

केकेआर के कोच ने बताया कब होगी श्रेयस अय्यर की वापसी?

कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा कि

“मैंने जो भी थोड़ी-बहुत क्रिकेट खेली या कोचिंग दी है, मैं टीम में अनुपलब्धता जैसी चीजों से कभी पीछे नहीं हटता. श्रेयस की अनुपस्थिति से फर्क पड़ेगा, क्योंकि वह महत्वपूर्ण हैं, लेकिन यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि श्रेयस बहुत जल्द वापस आएंगे और इससे टीम पर बहुत फर्क पड़ेगा.”

नीतीश राना हैं सक्षम कप्तान

चंद्रकांत पंडित आगे कहते हैं कि,

‘जब हम खिलाड़ियों का चयन करते हैं और खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देते हैं, तो हम देखते हैं कि कौन सक्षम है. और नीतीश सक्षम हैं. वह लंबे समय से केकेआर के साथ हैं और उनका घरेलू रिकॉर्ड भी मजबूत है. मैं यह जानकर सहज हूं कि वो भूमिका को संभाल सकता है. हम यह नहीं देखते कि कोई योग्य है या नहीं. हर खिलाड़ी के पास अलग-अलग कौशल है और हमें अपने फैसले पर भरोसा है.’

श्रेयस अय्यर की खलेगी कमी

चूंकि श्रेयस अय्यर टीम के प्रमुख बल्लेबाज और कप्तान हैं तो कोई भी खिलाड़ी उनकी जगह नही ले सकता है. श्रेयस अय्यर इस वक्त शानदार फाॅर्म में भी चल रहे थे. साल 2023 में अय्यर के बल्ले से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन निकले थे, लेकिन बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के अंतिम मैच में अय्यर को कमर में चोट लग गई, जिससे वह अभी तक बाहर हैं.

ऐसा है केकेआर का आईपीएल 2023 के लिए स्क्वॉड

श्रेयस अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, नारायण जगदीसन, वैभव वर्मा , सुयश शर्मा, डेविड वाइज, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, लिटन दास, शाकिब अल हसन

ALSO READ: इस वजह से Virat Kohli को छोड़नी पड़ी थी कप्तानी, अब खुद अपनी जुबानी कोहली ने खोला ये राज, कहा- ‘खुद से भरोसा उठ गया..’

Published on March 29, 2023 4:06 pm