फ्लॉप होने के बाद Virat Kohli को भुगतना पड़ा खामियाजा, T20 वर्ल्ड कप 2022 से कटा पत्ता, इस सीरीज में मिलेगा आखिरी मौका
फ्लॉप होने के बाद Virat Kohli को भुगतना पड़ा खामियाजा, T20 वर्ल्ड कप 2022 से कटा पत्ता, इस सीरीज में मिलेगा आखिरी मौका

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 की घरेलू सीरीज खेल रही है। भारतीय टीम में लगातार खेलने और इंडियन प्रीमियर लीग के लंबे सीजन के बाद सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिए जाने की बात लगातार चर्चा में थी, जिसमें ऐसा कहा जा रहा था कि फॉर्म वापसी के लिए विराट कोहली को आराम दिया जाना चाहिए ताकि वो अपनी वापसी कर सकें। लेकिन अब विराट कोहली को बल्ले से तीन साल से कोई शतक नहीं निकला है, जिसके बाद उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली गई है।

तीन साल से नही बनाया विराट कोहली में शतक

VIRAT KOHLI

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जिन्हें रन मशीन कहा जाता रहा है। जिसके बाद इस समय विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, ऐसा भी माना जा रहा था, लेकिन पिछले तीन साल से फैंस उनके 71वें शतक का इंतजार कर रहे हैं।

विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019ए बनाया था, जिसके बाद से उन्होंने शतक नहीं बताया है। जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई है। विराट कोहली ने इस दौरान कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए हैं।

Also Read : IND VS SA: “उमरान मलिक अब भारत के लिए खेलने को तैयार है” तीसरे टी20 में उमरान को मिलेगा मौका दिग्गज खिलाड़ी ने कही ये बात

जो रूट और स्टीव स्मिथ ने कर ली बराबरी

WhatsApp Image 2022 06 13 at 5.05.06 PM

विराट कोहली के बल्ले से तीन साल से कोई शतक नहीं बनाया है। विराट कोहली को फॉर्म को देखकर ऐसा माना जा रहा था कि वो सचिन तेंदुलकर के 51 टेस्ट शतक के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। लेकिन विराट कोहली ने 27 शतक बनाए हैं। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के जो रूट बल्लेबाजी में शतक बनाकर आगे निकलते नजर आ रहे है।

इंग्लैंड के टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ बीते 12 जून शतक बनाकर 27 शतकों का आंकड़ा छू लिया है। साथ ही जो रूट ने पिछले पांच टेस्ट मैचों में चार शतक बनाए हैं। उनकी रफ्तार को देखकर साफ कहा जा सकता है कि पिछले करीब डेढ़ साल में 10 शतक बनाने वाले जो रूट जल्द ही उनसे आगे निकल जायेगे।

वहीं टेस्ट शतक के मामले में इस समय विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और विराट कोहली 27-27 शतक के साथ बने हुए है। विराट कोहली अगर फॉर्म में होते तो इस समय दोनों खिलाड़ियों से काफी आगे होते, लेकिन अब कौन इस रेस में आगे निकलेगा ये देखने वाली बात होगी।

Also Read : IND vs SA: 2 मैच में शर्मनाक हार के बाद भी नहीं सुधर रहे ऋषभ पंत, शानदार फॉर्म में चल रहे इस खिलाड़ी से पिलवा रहे पानी

Published on June 14, 2022 1:34 pm