IND vs BAN

न्यूजीलैंड के बाद भारत का अगला दौरा अब बंग्लादेश (IND vs BAN) का होने वाला है. भारत बंग्लादेश के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच की सीरीज (IND vs BAN) खेलेगा. वैसे तो सभी खिलाड़ियों के लिए सभी मैच महत्वपूर्ण ही रहता है लेकिन एकदिवसीय सीरीज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है. आइए इस लेख में इसका कारण जानते हैं.

क्यों महत्वपूर्ण है बंग्लादेश सीरीज

शिखर धवन भारत के एकदिवसीय मैचों (IND vs BAN) के स्पेशलिस्ट प्लेयर है. शिखर को टेस्ट और टी20 में मौका नही दिया जाता. पिछले एक साल के अंदर शिखर धवन ने भारत के लिए सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैच खेला है. शिखर धवन एक बार फिर से अपने पुराने साथी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आयेंगे.

आप से बता दे कि अगले साल अक्टूबर के महीने में 50 ओवर का विश्व कप शुरू होने वाला है. इस वजह से भी शिखर का बंग्लादेश के खिलाफ चलना बहुत जरूरी हो जाता है. अगर गब्बर यहाँ पर बेहतर प्रदर्शन करते है तो उनका स्थान आगे के लिए तय हो जाएगा.

ALSO READ:भारतीय क्रिकेट टीम के इन 3 महान खिलाड़ी के बेटे टीम इंडिया में है डेब्यू को तैयार, कर सकते हैं पिता जैसा नाम

सबा करीम ने जताई उम्मीद

पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट्स सबा करीम ने धवन के लिए कहा है कि,

‘मुझे लगता है कि यह शिखर धवन के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण सीरीज है. मुझे उम्मीद है कि कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी के बिना, वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर बाकी बल्लेबाजों के आने के लिए एक शानदार मंच तैयार किया

सबा करीम ने आगे कहा कि,

‘किसी को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि आईसीसी चैंपियनशिप में शिखर धवन ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. यही एक कारण है कि मेरा मानना है कि टीम प्रबंधन और कप्तान अभी भी उसे अच्छे प्रदर्शन के लिए समर्थन दे रहे हैं. रोहित शर्मा के साथ, मुझे उम्मीद है कि वह बदल जाएगा. दाएं और बाएं हाथ के इस संयोजन ने काफी अच्छा काम किया है.’

ALSO READ:IND vs NZ: ‘मेरे टी20 और वनडे में इतने भी खराब आकंड़े नही..’, हर्षा भोगले के सवाल पर ऋषभ पंत ने दिखाई अपनी हेकड़ी

Published on December 2, 2022 9:44 pm