कभी भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं ये 3 खिलाड़ी अब आपकों याद भी नहीं होंगे, अभी तक नहीं की है संन्यास की घोषणा
कभी भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं ये 3 खिलाड़ी अब आपकों याद भी नहीं होंगे, अभी तक नहीं की है संन्यास की घोषणा

इंडिया टीम(INDIA TEAM) में खेलने वाला हर खिलाड़ी महान नहीं बन पाता है. कुछ इंडिया में खेल कर अपने करियर में बहुत आगे चले जाते हैं, तो कुछ इंडिया से खेलने के बाद भी अपना करियर नहीं बना पाते हैं. इंडिया टीम(INDIA TEAM) के सबस सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(MS DHONI) ने अपनी कप्तानी में कई खिलाड़ियों को मौका दिया. हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी इंडिया के लिए खेले थे, आज जी रहे हैं गुमनामी भरी ज़िंदगी

1. फैज फजल

faiz fazal

फैज़ फज़ल (FAIZ FAZAL) ने इंडिया टीम के लिए साल 2016 में महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की कप्तानी में सिर्फ एक ही मैच खेला. इसके बाद उन्हें दुबारा इंडिया टीम से खेलने का मौका नहीं मिला. अपने पहले ही मैच में उन्होंने इंडिया के लिए 55 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

फैज फजल आईपीएल (IPL) में भी नज़र आ चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में कुल 12 मैच खेले हैं, साल 2011 के बाद से वो आईपीएल में भी नहीं दिखाई दिए.

मनदीप सिंह

MANDEEP SINGH

साल 2016 में महेंद्र सिंह धोनी(MS DHONI) की कप्तानी में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले मनदीप सिंह(MANDEEP SINGH) को दुबार इंडिया टीम में आने का मौका नहीं मिला. उन्होंने इस सीरीज में तीन मैच खेले थे, जिसमें 43.5 की औसत से 87 रन बनाएं थे.

भारतीय टीम में अपना करियर न बना पाने वाले मनदीप सिंह आईपीएल में खूब तहलका मचाया है. आईपीएल में उन्होंने कुल 108 मैच खेले हैं.

ALSO READ: IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर पानी पिलाते नजर आयेंगे 3 खिलाड़ी, चयन के बाद भी पांड्या नहीं देंगे 1 मैच में भी मौका

3. बरिंदर श्रान

barinder sran

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के खिलाफ इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले बरिंदर श्रान (BARINDER SARAN) इंडिया के लिए कुल 6 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं. हालांकि वो इंडिया के लिए कुल 8 मैच ही खेल पाए, इसके बाद उन्हें टीम से खेलने का मौका नहीं मिला.

ALSO READ: India vs LEI: बेंच पर बैठने वाले खिलाड़ी ने इंग्लैंड में बचायी भारतीय टीम की लाज, ऋषभ पंत के करियर पर लटका तलवार

Published on June 24, 2022 8:19 pm