WhatsApp Image 2022 06 21 at 2.55.51 PM - 1

क्रिकेट में सबसे ज़्यादा अच्छा फॉर्मेट कोई है तो वो टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) है. टेस्ट क्रिकेट में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. क्रिकेट का सबसे सुप्रीम फॉर्मेट माना जा है टेस्ट. क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी आए हैं, जिन्होंने अपने नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड किए हैं. हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाए हैं.

1. राहुल द्रविड़

Rahul Dravid

इंडियन क्रिकेट में ‘दीवार’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़(RAHUL DRAVID) ने इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 1996 में डेब्यू किया था. द्रविड़(RAHUL DRAVID) ने साल 2012 तक कुल 164 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52.31 की औसत से 13288 रन बनाएं हैं. द्रविड़ की इन पारियों में कुल 36 शतक मौजूद हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 270 रन हैं.

2. कुमार संगाकारा

Kumar Sangakara

श्रींलका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा(KUMAR SANGAKARA) ने श्रीलंका के लिए साल 2000 से 2015 तक टेस्ट क्रिकेट खेला है. अपने इस करियर में उन्होंने कुल 134 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 57.40 की औसत से 12400 रन बनाएं हैं. संगाकार की इन पारियों में कुल 38 शतक शामिल हैं. वहीं, उनका बेस्ट 319 रन है.

3. रिकी पोंटिंग

Ricky Ponting

रिकी पोंटिंग(RICKY PONTING) ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 1995 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 168 टेस्ट मैचों में 51.58 की औसत से 13378 रन बनाएं हैं. पोंटिंग की इन पारियों में कुल 41 शतक शामिल रहे. वहीं. उनका सर्वाधिक स्कोर 257 रन है.

4. जैक कैलिस

Jacques Kallis

साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस(JACQUES KALLIS) ने अफ्रीका के लिए क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है. उन्होंने साल 1995 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर साल 2013 तक 166 टेस्ट मै खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13289 रन बनाएं हैं. उनकी पारियों में कुल 45 शतक शामिल रहे.

ALSO READ:IND vs SA: राहुल द्रविड़ बर्बाद कर रहे इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, प्रतिभाशाली होने के बाद भी नहीं दे रहे मौका

5. सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar

क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर(SACHIN TENDULKAR) ने इंडिया के लिए कुल 200 टेस्टे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सबसे ज़्यादा 51 शतक बनाएं हैं. सचिन ने अपने पूरे करियर में कुल 15921 रन बनाएं हैं. वहीं, उनका सर्वाधिक स्कोर 284 रन नाबाद रहा.

ALSO READ:ENG vs IND: इंग्लैंड टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, कोरोना पॉजिटिव निकला सबसे बड़ा मैच विनर