3 खिलाड़ी जिन्हें पहली बार मिल सकता है टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया में मौका
3 खिलाड़ी जिन्हें पहली बार मिल सकता है टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम इंडिया में मौका

भारतीय टीम इन दिनों एशिया कप में अपने जौहर दिखा रही ,है भारतीय टीम ने एशिया कप में लगातार 2 मैच जीतकर टॉप में अपनी जगह भी पक्की कर ली है. एशिया कप के बाद सभी की नज़रे टी20 विश्व कप(T20 WORLD CUP 2022) पर टिकी हुई हैं.

इस बार का टी20 विश्व कप(T20 WORLD CUP 2022) ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. कहा तो ये भी जा रहा है कि एशिया कप के चुनी गई भारतीय टीम ही टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. इस बार के टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) में इन तीन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है.

1. अर्शदीप सिंह

ARSHDEEP SINGH

अर्शदीप सिंह(ARSHDEEP SINGH) भारतीय टीम के उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ हैं. अर्शदीप सिंह के पास हर मौके पर गेंदबाज़ी कराने की कला है. अर्शदीप एक संपूर्ण गेंदबाज़ के तौर पर दिखाई देते हैं. उन्हें एशिया कप 2022 के लिए भी टीम में शामिल किया है, जहा वो टीम के लिए अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.

ऐसे में आने वाले टी20 विश्व कप(T20 WORLD CUP 2022) के लिए अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. अर्शदीप सिंह ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17.3 की औसत से 12 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, उनकी इकॉनमी 7.29 की रही है.

2. दीपक हुड्डा

DEEPAK HOODA

भारतीय स्टार दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) को एशिया कप में शामिल किया गया है. दीपक हुड्डा ने टीम के लिए बीत कुछ मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है. हालांकि, उन्हें अभी एशिया कप में मौका नहीं मिला है. दीपक हुड्डा भारतीय टीम के लिए लकी चार्म भी साबित हुए हैं. उन्होंने टीम के लिए जितने मैच खेले हैं, सबमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की है.

दीपक हुड्डा को अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है. दीपक हुड्डा ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54.8 की औसत से 274 रन बनाए हैं.

ALSO READ: टी20 विश्व कप से आवेश खान की छुट्टी तय, ये 3 खिलाड़ी टीम इंडिया में ले सकते हैं उनकी जगह

3. ईशान किशन

ishan kishan

बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ईशान किशन टीम इंडिया के उभरते हुए बल्लेबाज़ हैं. ईशान किशन को जब भी भारतीय टीम में मौका दिया है, उन्होंने अपने मौके को बखूबी भुनाया है. ऐसे में उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में शामिल किया जा सकता है.

ईशान किशन क्रीज़ पर खड़े होकर तेज़ी से खेलते हैं. उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.2 की औसत से 543 रन बनाए हैं.

ALSO READ: 4 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद नहीं मिल रहा टी20 टीम में जगह