IND VS NZ 2ND ODI RAIN

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज एकदिवसीय सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भी न्यूजीलैंड ने पहले टाॅस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने 4.5 ओवर की बैंटिग की थी तभी बारिश आ गई. भारत का स्कोर 4.5 ओवर में 22 रन था. अब इस मैच में एक बडा अपडेट आ रहा है, अपडेट आ रही है कि मैच 29-29 ओवर ओवर का होगा.

क्या है बारिश का अपडेट

क्रिकबज वेबसाइट के अनुसार बारिश फिर से थम गई है. अगला पिच निरीक्षण स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे, अब से 15 मिनट से थोड़ा कम. न्यूजीलैंड का खेमा किनारे से कुछ फूटी खेल रहा है, भारतीय टीम पवेलियन में आराम कर रही है. अंपायर बीच में आ गए हैं, क्षितिज पर नज़र रख रहे हैं. बस एक रिमाइंडर, 8:04 अपराह्न स्थानीय समय कट-ऑफ है.

रवि शास्त्री ऑन एयर कह रहे हैं कि कवर्स हट रही है लेकिन थोड़ी बूंदाबांदी के साथ वापस आ गयी हैं. यह बहुत हल्का है, शायद वे अब भी जारी रख सकता है. अंपायर फिर से बीच की ओर चले गए, कवर फिर से उतर गए है. बारिश खिलाड़ियों के साथ आंख-मिचौली खेल रही है.

बारिश का सबसे ज्यादा फायदा न्यूजीलैंड की टीम को हुआ, क्योंकि भारतीय टीम 29 ओवर्स में से अपने 5 ओवर पहले ही खेल चुकी थी. अब ऐसे में भारतीय टीम को अपने 5 ओवर्स में कम से कम 30 से 35 रन बनाने थे, लेकिन टीम इंडिया सिर्फ 23 रन ही बना सकी थी.

ALSO READ:IND vs NZ: “73.5 की औसत से रन बना रहा है क्यों उसका करियर बर्बाद करने पर लगे हो…..” संजू सैमसन को बाहर करने के बाद BCCI पर भड़के फैंस, बताया शर्मनाक

ये है प्लेइंग इलेवन

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन.

ALSO READ: “ऐसे बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में…..” गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव के टेस्ट क्रिकेट खेलने पर कह दी ये बड़ी बा