The Hundred में 11 साल की बच्ची साथ हुआ दर्दनाक हादसा, गेंद लगने के बाद मुंह पर लगे टांके
The Hundred में 11 साल की बच्ची साथ हुआ दर्दनाक हादसा, गेंद लगने के बाद मुंह पर लगे टांके

The Hundred : दुनिया भर की कई विश्व प्रसिद्ध क्रिकेट लीग को तरह ही द हंड्रेड ने फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है। इस लीग के लिए भी फैंस में काफी उत्साह देखा गया है। क्रिकेट देखने लिए स्टेडियम में हर वर्ग के लोग पहुंचते हैं। वहीं खिलाड़ियों के बल्ले से निकले लंबे लंबे छक्के कभी कभी स्टेडियम से बाहर तक पहुंचते देखे गए हैं, लेकिन ये दर्शको के लिए काफी भयानक भी हो सकता है। हाल में ही ऐसा मामला समाने आया है। जानिए क्या हुआ मैच देखने पहुंची 11 साल की बच्ची के साथ…

गेंद लगी मुंह पर बच्ची पहुंची सदमे में साथ लगे टांके

द हंड्रेड लीग में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और वेल्श फायर के बीच मैच खेला जा रहा था। जहां पर मैच के दौरान एक गंभीर घटना घट गई। दरअसल मैच देखने पहुंची एक 11 साल के छोटी ई फैन के मुंह पर गेंद जाकर लगी, जिसके बाद बच्ची के मुंह से खून तो निकला ही साथ ही लड़की सदमे में भी पहुंच गई।

इस अप्रिय घटना से पहले एमिली ने इंग्लैंड और वेल्श की गेंदबाज एलेक्स हार्टले से कार्यक्रम स्थल के बाहर मुलाकात की थी। एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से बताया गया है कि मैदान पर हुई इस घटना के बाद लड़की के होठों पर टांके लगाने पड़े हैं।

Also Read : IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका, पुरे सीरीज पानी पिलाते ही आएगा नजर

मां ने दिया अपडेट कहा अब घर पर है

जिस बच्ची के चोट लगी है उसका नाम एमिली है। उनकी मां वेस्टइंडीज की रहने वाली है। एमिली के चोट लगने की खबर काफी तेजी के साथ वायरल हुई थी। लेकिन अब 11 साल की बच्ची की मां ने ट्वीट करके बताया है कि

“अब वो घर पर है। थोड़ा अच्छा महसूस कर रही है, लेकिन अभी सदमे में है”।

एमिली की मां के अनुसार एमिली क्रिकेट का काफी शौक रखती हैं और आगे क्रिकेटर ही बनाना चाहती है। एमिली अंडर 11 टीम में खेलती भी हैं।

Also Read : टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने में रोहित शर्मा नहीं रहे नंबर 1, अब यह खिलाड़ी बना दुनिया का नंबर 1 बल्ल्लेबाज

Published on August 18, 2022 1:34 pm