‘करो या मरो’ करो या मरो के मैच में टेम्बा बावुमा ने बदली अपनी रणनीति, अंतिम मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी साउथ अफ्रीका
‘करो या मरो’ करो या मरो के मैच में टेम्बा बावुमा ने बदली अपनी रणनीति, अंतिम मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी साउथ अफ्रीका

भारत, साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज (IND vs SA) में पहले तो अफ्रीका ने बढ़त कायम की, लेकिन इंडिया की ज़ोरदार वापसी ने सारा मामला बराबरी पर ला खड़ा कर दिया. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) 2-2 से बराबर हो चुकी है. इस भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बेंगलूरु में 19 जून को खेल जाएगा. इस मैच में दोनों ही टीमें अपनी जी जान लगा देंगी. साउथ अफ्रीकन कप्तान इस मैच के लिए बना रहे हैं स्पेशल प्लेइंग इलेवन. आइए जानते हैं कैसी होगी साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन.

ऐसी होगी ओपनिंग

Temba Bavuma south african captain

पिछले मैच की तरह इस मैच में भी टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी खुद कप्तान टेम्बा बावुमा (TEMBA BAVUMA) और क्विंटन डिकॉक (QUINTON DE KOCK) संभालेंगे. बात दें, क्विंटन डि कॉक की पिछले मैच ही वापसी हुई है, इससे पहले वो अपनी इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे थे.

ऐसा नजर आएगा मिडिल ऑर्डर

miller dussen

मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी संभालते हुए सबसे पहले 3 नंबर पर ड्वेन प्रिटोरियस दिखाई देंगे, नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी के रासी वान डर डुसेन, नंबर 5 पर हेनरिक क्लासेन और नंबर 6 पर जबरदस्त फॉर्म में चल रहे डेविड मिलर बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई देंगे. आईपीएल से लेकर यहां तक उनकी फॉर्म में कोई कमी देखने को नहीं मिली है. हालांकि, पिछले मैच में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे.

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2022: आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली के लिए मुसीबत बने ये 3 भारतीय खिलाड़ी, टी20 विश्व कप में ले सकते हैं नंबर 3 की जगह

इस तरह का होगा गेंदबाजी क्रम

Kagiso Rabada

 

सबसे पहले मार्को जेनसन एक गेंदबाज नहीं बल्कि एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में दिखाई देंगे. इसके बाद स्पिन गेंदबाज़ी में केशव महाराज और तबरेज शम्सी दिखाई देंगे. वहीं, तेज़ गेंदबाजी के डिपार्टमेंट में एनरिक नॉर्किया और कगिसो रबाडा दिखाई दे सकते हैं. अफ्रीका अपनी वही टीम खिलाने की कोशिस करेगी. टीम में कोई बदलाव होता दिख नहीं रहा है.

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

तेम्बा बावुमा(कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ड्वेन प्रिटोरियस, रासी वान डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कागिसो रबाडा, एनरिक नार्किया.

ALSO READ: IND vs SA: इन 2 खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत का तोड़ा भरोसा, कल ‘करो या मरो मुकाबले’ में कप्तान नहीं करेंगे माफ़, बाहर होना तय

Published on June 18, 2022 8:16 pm