सेमीफाइनल मैच से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, कप्तान हुए चोटिल, पट्टी बांधकर किया अभ्यास, खेलना मुश्किल!

वनडे विश्व कप 2023 धीरे-धीरे अपने चरम की ओर बढ़ रहा है। सेमीफाइनल के लिए चार टीम जिनमें  भारत, साउथ अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड एक दूसरे से भिड़ने को तैयार हैं। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर 2023, बुधवार को मेजबान भारत और अंक तालिका में चौथे नंबर की टीम न्यूजीलैंड के बीच होगा। इसके बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे सेमीफाइनल में 16 नवंवर गुरुवार को एक दूसरे के आमने-सामने होंगी।

कप्तान की चोट ने बढ़ाया टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द

इसी बीच टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज साउथ अफ़्रीका की टीम को सेमीफ़ाइनल से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान तेंबा बावुमा चोटिल हो गए हैं। ऐसे में सेमीफाइनल मैच से पहले उनकी चोट ने साउथ अफ़्रीकी टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द बढ़ा दिया है।

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में तेम्बा बावुमा की फॉर्म ज़्यादा अच्छी नहीं रही है।  इस बीच वह चोटिल हो गए हैं। सोमवार को वह कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर ट्रेनिंग करते हुए नज़र आए। इस दौरान उन्हें अपनी दांई जांघ पर पट्टी बांधे देखा गया। बताया जा रहा है कि उनके पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है।

इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान

ऐसे में कप्तान तेम्बा बावुमा के सेमीफ़ाइनल खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। अगर ऐसा होता है तो उनकी गैरमौजूदगी में सीनियर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ एडन मार्करम टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें की अपनी चोट के चलते ही बावुमा को लीग स्टेज के दौरान भी दो मैचों में बाहर बैठना पड़ा था।

सेमीफाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की स्क्वॉड

साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, और लिज़ाद विलियम्स।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, और मिशेल स्टार्क।

ALSO READ: IND vs NZ: सेमीफाइनल मैच में  भारत की हार का कारण बन सकते हैं ये 2 शख्स, करना होगा कुछ उपाय नहीं तो टूट जाएगा सपना

Exit mobile version