AXAR PATEL TEAM INDIA

कुछ दिनों के बाद India और WestIndies के बीच टेस्ट, टी20 और एकदिवसीय मैचों की सीरीज होने वाली है। उसके बाद एशिया कप और विश्वकप खेला जाना है। वैसे तो टीम इंडिया के पास बहुत से अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन फिर भी उन्हें अपनी बेंच स्ट्रेंथ पर ध्यान देने की और जरुरत है। जी हां, एक बेहतरीन खिलाड़ी है, जिस पर सेलेक्टर्स ध्यान नहीं दे रहे हैं और यह खिलाड़ी अपना जलवा दिखाने की उम्मीद लगाए बैठा हुआ है।

वैसे सच तो यह है कि बढ़ते हुए प्रतिस्पर्धा के दौर में इस खिलाड़ी का लौटना मुश्किल हो चुका है। जी हां हम बात कर रहे हैं शाहबाज नदीम की, जिन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2021 में खेला था।

दरअसल शाहबाज की एंट्री भी इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में पांच टेस्ट मैचों के दौरान ही हुई थी, लेकिन, उस ही सीरीज में अक्षर पटेल का भी टीम में डेब्यू हो गया और बस वहीं से नदीम की फिर से वापसी थोड़ी मुश्किल हो गई।

दो टेस्ट में टीम इंडिया के लिए हासिल कर पाए 8 विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में पदार्पण करने के बाद शाहबाज नदीम ने टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट मैच खेले और 8 विकेट झटके थे। शाहबाज 33 साल के हैं और लेफ्ट आर्म स्पिन करते हैं और अपना आखिरी टेस्ट मैच 5-9 फरवरी 2021 में चेन्नई के खिलाफ खेला था। इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में काफी अच्छे रिकॉर्ड हैं, इन्होने 126 मैचों में 28.71 की औसत से 489 विकेट हासिल किये हैं।

अक्षर पटेल की वजह से खत्म हो गया करियर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रभावशाली गेंदबाजी करने के बाद भी जब अक्षर पटेल की टीम इंडिया में एंट्री हुई तब से इनके खेल पर लोगों ने ध्यान देना थोड़ा कम कर दिया है और इस क्रिकेटर की टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं। वैसे सच तो यह है कि यह किसी खिलाड़ी की नहीं बल्कि सेलेक्टोर्स की गलती है, जो इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

वैसे आपको बता दें कि शाहबाज नदीम ने इन दो टेस्ट मैचों के अलावा अभी तक कुल 72 आईपीएल मैच भी खेले हैं, जिसमे उनके नाम 48 विकेट भी दर्ज हैं। 2022 में नदीम लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा जरूर थे, लेकिन खेलने का मौका उन्हें 2021 में सनराईजर्स हैदराबाद की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था।

वैसे आपको बता दें कि शाहबाज नदीम ने 19 अक्टूबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए अपने इस डेब्यू टेस्ट मैच में शाहबाज नदीम ने 4 विकेट्स झटके थे।

ALSO READ:Alex Carey का खुलासा, विराट कोहली की इस सलाह के बाद WTC FINAL में भारत के खिलाफ लगाया था रनों का अंबार