TEAM INDIA

शिखर धवन: भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन वन डे मैच की सीरीज ( IND VS NZ) का दूसरा मैंच रविवार को खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच हार चुकी है। इस हार के बाद अब बाकी के दोनों मैच टीम इंडिया की सीरीज जीत के लिहाज से ‘करो या मरो’ वाले मैच है।

भारतीय क्रिकेट टीम इस वनडे मैच की सीरीज से पहले टी20 मैच की सीराज को 1-0 से जीत चुकी है। लेकिन अब कप्तान शिखर धवन ( Shikhar Dhawan) पर सीरीज जीत की चुनौती है। दूसरे वन डे मैच की सीरीज में टीम इंडिया इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।

ये होगी सालामी जोड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से सालामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल उतर सकते हैं। पिछले मैच में शिखर धवन के साथ ऋषभ पंत सालामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे थे। ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया था, 23 गेंद में दो छक्कों के साख 15 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद अब दूसरे वन डे मैच में शिखऱ धवन के साथ शुभमन गिल उतर सकते हैं।

ये होगा मिडिल ऑर्डर

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वन डे मैच में तीसरे नंबर पर पिछले मैच में टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। वहीं चौथे स्थान पर मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाजी के लिए नजर आ सकते है। इन दोनों खिलाड़ियों से टीम को इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और संजू सैंमसन इसके बाद टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी के लिए मौजूद होंगे। इस मैच में ऋषभ पंत के स्थान पर दीपक हुड्डा बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।

ये होगी गेंदबाजी यूनिट

पिछले मैच में टीम की तरफ से गेंदाबाजी ने काफी निराश किया था। अब टीम इंडिया के इस करो या मरो वाले मैच में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह तेज गेदबाजी का डिपार्टमेंट संभालते नज़र आएंगे तो वहीं वाशिंगटन सुंदर के साथ युजवेंद्र चहल स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे। वहीं इस मैच में दीपक चहर खास भूमिका निभा सकते हैं।

Also Read : IND vs NZ : न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम में पसरा मातम, संजू-अर्शदीप की आंखों में आए आंसू, वायरल हुआ VIDEO

भारतीय क्रिकेट टीम संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम संभावित प्लेइंग इलेवन

फिन एलेन, डेवॉन कॉनवे, केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लेथम (विकेट कीपर), डेरिएल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडाम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साऊदी, लॉकी फर्ग्युसन।

Also Read : IND vs NZ: पहले वनडे में मिली हार के बाद बदलेगी भारत की प्लेइंग इलेवन, इन बड़े बदलाव के साथ उतरेगा भारत

Published on November 26, 2022 1:34 pm