आयरलैंड सीरीज के लिए Team India के स्क्वाड में 10 साल बाद इस दिग्गज की वापसी, अजित अगर देंगे इन 5 खिलाड़ियों को बड़ा मौका

वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया (Team India) को आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी, जहां नए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की इसमें अहम भूमिका रहने वाली है.

आपको बता दें कि इस साल के अंत में जो वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, उसके लिहाजे से देखा जाए तो यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है जिसके लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम सामने आ चुकी है, जिसमें कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है.

इस दिन से शुरू होगी सीरीज

भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला 18 अगस्त और दूसरा टी-20 मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा. आपको बता दें कि आईपीएल में जिन खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थी.

उन्हें इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जाएगा, जिसमें रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल, जितेश शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ी का नाम शामिल है और दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा.

आयरलैंड दौरे के लिए Team India की 15 सदस्य टीम

मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मनीष पांडे, तिलक वर्मा, रिद्धिमान साहा, क्रुणाल पांड्या, केदार जाधव, साईं सुदर्शन, शाहबाज नदीम, अर्जुन तेंदुलकर, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, ईशांत शर्मा और वरुण एरोन.

ALSO READ: Team India: संन्यास के बाद फिर मैदान पर लौट रहे हैं गौतम गंभीर और युवराज सिंह, अब अमेरिका के लिए खेलते आयेंगे नजर

Exit mobile version