भारतीय टीम के लगातार हार पर भड़के पूर्व कोच रवि शास्त्री, द्रविड़ को लगाई फटकार, कहा बूढ़े खिलाड़ियों को दे रहे बार-बार मौका
भारतीय टीम के लगातार हार पर भड़के पूर्व कोच रवि शास्त्री, द्रविड़ को लगाई फटकार, कहा बूढ़े खिलाड़ियों को दे रहे बार-बार मौका

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हाथों तीन मैच की घरेलू टी20 सीरीज के पहले ही मैच में 4 विकेट से हार का समाना करना पड़ा है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 208 का स्कोर बनाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार ही मिली।

इस हार के पीछे गेंदबाजी का फ्लॉप होना और अक्षर पटेल को छोड़कर सभी गेंदबाजों का महंगा साबित होना मुख्य कारण था। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रह चुके रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट टीम की फील्डिंग पर काफी सवाल उठाए हैं। टीम की फील्डिंग के स्तर को देखते हुए उन्होंने कई बातें कही है। जानिए क्या कहा रवि शास्त्री ने….

टीम से युवा और फील्डिंग दोनों गायब : रवि शास्त्री

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टीम में खिलाए जा रहे उन्हीं खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन पर बात की है। विश्व की अन्य टीम का उदाहरण देते हुए रवि शास्त्री ने कहा है कि

“विश्व की अगर अन्य टीम को उठाकर देखे तो उनमे युवा और अनुभव दोनों मिलता है। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसा नही है।”

बता दें, रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों और कुछ चुनिंदा खिलाड़ी को ही बार-बार घुमाकर टीम में जगह देने के बारे में बात की है। भारतीय क्रिकेट टीम में चुनिंदा खिलाड़ियों को ही पिछले कुछ समय से मौका दिया जा रहा है। जबकि विश्व की अन्य टीम युवा खिलाड़ियों को भी जिम्मेदारी का मौका दे रहीं हैं। एशिया कप 2022 में भी ऐसा देखा गया था।

रवि शास्त्री ने कहा

“अगर आप पिछले कुछ सालों में सभी शीर्ष भारतीय टीमों को देखें, तो वहां युवा और अनुभव है। मुझे यहां युवा गायब दिखा है और इसलिए फील्डिंग भी। यदि आप पिछले पांच-छह वर्षों को क्षेत्ररक्षण के हिसाब से देखें, तो जब क्षेत्ररक्षण की बात आती है तो मुझे लगता है कि इस टीम का किसी भी शीर्ष पक्ष से कोई मुकाबला नहीं है और यह बड़े टूर्नामेंटों में बुरी तरह प्रभावित करता है। इसका मतलब है कि एक बल्लेबाजी पक्ष के रूप में आपको हर गेम में 15-20 रन और बनाने होंगे, क्योंकि अगर आप मैदान के चारों ओर देखते हैं , प्रतिभा कहां है? कोई जडेजा नहीं है। वह एक्स-फैक्टर कहां है?”

Also Read : IND vs AUS: इस खिलाड़ी की वजह से हारी टीम इंडिया, अगले मैच में कप्तान रोहित शर्मा खुद करेंगे बाहर!

फील्डिंग से काफी निराश था : रवि शास्त्री

आगे रवि शास्त्री ने कहा

“आज मैं जिस चीज से निराश था, वह फील्डिंग का मानक था। मेरा मतलब है, यह ढीला है और मुझे लगता है कि जब क्षेत्ररक्षण की बात आती है तो आपको बड़ी प्रतियोगिताओं में बड़ी टीमों को हराने की जरूरत है।”

Also Read : IND vs AUS: भुवनेश्वर तो एक बार बच भी जाएं लेकिन पहले टी20 के बाद खत्म है इस खिलाड़ी का करियर, टीम इंडिया के लिए बन गया है नासूर

Published on September 21, 2022 5:11 pm