पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और मिचेल स्टार्क का घमंड तोड़ने के लिए रोहित शर्मा ने चली बड़ी चाल, इन 2 खिलाड़ियों को दिया टीम में मौका

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 की शुरूआत 16 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) में होने वाला है। टी20 फॉर्मेट की नंबर-1 टीम भारत इस वक्त आस्ट्रेलिया पहुंच कर अभ्यास करना शुरू कर चुकी है। भारत (INDIA) 23 अक्टूबर से पाकिस्तान (PAKISTAN) के खिलाफ दो-दो हाथ कर टूर्नामेंट की शुरूआत करेगी, लेकिन इस क्लैश से पहले भारत 4 वॉर्मअप मैच खेलते हुए भी नजर आएगी।

भारतीय टीम इस वक्त पर्थ में अभ्यास करते हुए नजर आ रही है। भारत के दो युवा गेंदबाज भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं। इनकी मौजूदगी में भारत दमदार अभ्यास करते हुए नजर आने वाली है। आइए आपको बताते हैं कौन दो गेंदबाज भारत के साथ जुड़े हैं।

मुकेश चौधरी और चेतन साकरिया भारतीय कैंप का बनें हिस्सा

भारतीय टीम ने 6 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी थी। भारत ने आस्ट्रेलिया पहुंच कर पर्थ में अभ्यास करना शुरू कर दिया हैं। आईपीएल स्टार मुकेश चौधरी (MUKESH CHOUDHARY) और चेतन साकरिया (CHETAN SAKARIYA) टी20 वर्ल्ड कप में भारत के नेट बॉलर के तौर पर टीम के साथ जुड़ चुके हैं। यह दोनों खिलाड़ियों के नाम नेट बॉलर के रूप में काफी समय से सामने आ रहे थे। अब फाइनली यह खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

भारत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत करने से पहले 4 वॉर्मअप मैच खेलते हुए नजर आएगी। जिसका हिस्सा चेतन और मुकेश रहने वाले हैं। एक सूत्र ने पीटीआई के साथ बात करते इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में कहा हैं-

“मुकेश और चेतन ने कल टीम के साथ उड़ान भरी। फिलहाल वे पर्थ लेग के लिए टीम के साथ होंगे, जहां भारत को कुछ अभ्यास मैच खेलने हैं।”

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के 4 वॉर्मअप मैचों का शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरूआत से पहले भारत 4 वॉर्मअप मैच खेलते हुए नजर आएगी। भारत अपने वॉर्मअप मैचों की शुरूआत 10 अक्टूबर से करेगी। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (WESTERN AUSTRALIA X1) के साथ भारत दो वॉर्मअप मैच 10 और 12 अक्टूबर को साम 4 बजे से खेलती हुई नजर आएगी।

फिर इसके बाद आईसीसी द्वारा पहले से निर्धारित वॉर्मअप मैच जो आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) और न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) के साथ खेले जाने वाले हैं वह 17 और 19 अक्टूबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा।

ALSO READ: IND vs SA: भारत के लिए इस साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी के मन में भरा है जहर, कहा इसी दिन के लिए 2 साल से कर रहा था तैयारी

इंडिया वॉर्मअप मैच शेड्यूलः

भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया X1 – 10 अक्टूबर

भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया X1 – 12 अक्टूबर

भारत बनाम आस्ट्रेलिया –   17 अक्टूबर

भारत बनाम न्यूजीलैंड-  19 अक्टूबर

ALSO READ: भारत के लिए वनडे खेलने को बेताब थे चेतेश्वर पुजारा BCCI ने नहीं दिया मौका तो अब इस देश के लिए खेलते आयेंगे नजर

Exit mobile version