PAKISTAN CRICKET TEAM

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में इंग्लैंड के हाथों भले ही पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर करोड़ों की धन वर्षा हुई. हार के बावजूद भी पाकिस्तान के खिलाड़ी मालामाल हो गए हैं.टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की शुरुआत से देखें तो पाकिस्तान की स्थिति बेहद ही डगमगाती नजर आ रही थी.

लेकिन शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. लेकिन इंग्लैंड जैसे धुरंधर टीम के आगे नहीं टिक पाई लेकिन इस बीच खिलाड़ियों को मायूस होने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया गया है.

पाकिस्तानी खिलाड़ी को मिले इतने करोड़ रुपए

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में इंग्लैंड के हाथों फाइनल में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगभग 1 मिलियन डॉलर रुपए मिलेंगे जिसकी पाकिस्तानी करेंसी में कीमत 22 करोड़ 25 लाख से भी ज्यादा है.

उपविजेता रही पाकिस्तान की टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को करीब ₹13000000 दिए जाएंगे, लेकिन इस बीच दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होने कोई मुकाबला नही खेला है फिर भी इन्हे पैसों की प्राप्ति होगी. दूसरी ओर आईसीसी ने टूर्नामेंट के दौरान प्रत्येक खिलाड़ी को 125 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का दैनिक भत्ता भी दिया है.

जीते हुए मुकाबले के मिलेंगे पैसे

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद पाकिस्तान ने सुपर 12 स्टेज में फिर तीन लगातार जीत हासिल की थी. जहां हर मैच के लिए 40,000 यूएस डॉलर टीम को दिए जाएंगे. सभी खिलाड़ियों में पैसे का बंटवारा बराबर होगा जबकि एक हिस्सा टीम मैनेजमेंट को दिया जाएगा.

देखा जाए तो इस बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला बेहद ही रोचक रहा था, जिसमें पाकिस्तान ने इंग्लैंड जैसे धुरंधर टीम को जोरदार टक्कर दी.

ALSO READ:‘पाकिस्तान के पास हार्दिक पांड्या और सूर्या नहीं हैं…’, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बंद कर दी बोलती

बिना खेले मालामाल हुए ये खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की अगर बात करें, तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फखर ज़मान जो चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, उन्हें भी पुरस्कार राशि में शामिल किया जाएगा.

आईसीसी की घोषणा के मुताबिक उप विजेता टीम को जो $800000 दिए जाएंगे. उसमें पाकिस्तान के सभी उस खिलाडी़ का हक है जो मैच का हिस्सा थे और जो नहीं थे.

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा होंगे भारतीय टीम के कप्तान, ये 2 खिलाड़ी सबसे पहले पहुंचेगे BANGLADESH