अर्शदीप और शुभमन गिल का कटा टीम से पत्ता, अब्दुल शमद बने कप्तान, उमरान मलिक और शाहरुख खान की हुई एंट्री
अर्शदीप और शुभमन गिल का कटा टीम से पत्ता, अब्दुल शमद बने कप्तान, उमरान मलिक और शाहरुख खान की हुई एंट्री

भारतीय घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) की शुरुआत जल्द ही होनी वाली है। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) की शुरआत से पहले ही इस सीजन के लिए पंजाब, कश्मीर, तमिलनाडु और बंगाल ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

Syed Mushtaq Ali Trophy : पंजाब की टीम

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लिए पंजाब की ओर 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया गया है। इसमें में मयंक मारकंडे और अभिषेक शर्मा को मिली है तो वहीं शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह टीम से बाहर है। दोनों प्लेयर्स नेशनल टीम का हिस्सा हैं। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब टीम ग्रुप बी का हिस्सा हैं, जिसका पहला 11 अक्टूबर को जयपुर में हैदराबाद के साथ खेला जाएगा।

पंजाब क्रिकेट टीम स्क्वाड : अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, गुरकीरत सिंह मान, मनप्रीत सिंह, निहाल वाढेरा, रमनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह बरार, मयंक मारकडे, सिद्धार्थ कौल, बलतेज सिंह, अश्विनी, अनमोल मल्होत्रा, सनवीर सिंह और पुखराज मान।

Syed Mushtaq Ali Trophy : तमिलनाडु की टीम

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लिए तमिलनाडु की तरफ से कप्तान बाबा अपराजित कप्तान है साथ ही वॉशिंगटन सुंदर को उप कप्तान हैं। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु को एलीट ग्रुप ई का हिस्सा है। जिसमे पहला मैच लखनऊ में छत्तीसगढ़ के साथ खेलना है।

Also Read : ICC T20 World Cup 2022: भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच आई बुरी खबर, चोटिल होकर बाहर टी20 विश्व कप से हुआ ये खिलाड़ी, अब किसे मिलेगी जगह?

तमिलनाडु क्रिकेट टीम स्क्वाड : बाबा अपराजित (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर (उप कप्तान), बी साई सुदर्शन, टी नटराजन, एम शाहरुख खान, आर साई किशोर, आर संजय यादव, संदीप वारियर, एम सिद्धार्थ, वरुण चक्रवर्ती, जे सुरेश कुमार, सी हरि निशांत, आर सिलंबरासन, एम अश्विन और जी अजितेश।

Syed Mushtaq Ali Trophy : जम्मू और कश्मीर की टीम

जम्मू कश्मीर के लिए शुभम पुंडीर कप्तानी और अब्दुल समद उपकप्तानी करेंगे।

जम्मू और कश्मीर क्रिकेट टीम स्क्वाड : शुभम पुंडीर (कप्तान), अब्दुल समद (उप-कप्तान), इयान देव सिंह, शुभम खजूरिया, कमरान इकबाल, विवंत शर्मा, हेनान मलिक, परवेज रसूल, मंजूर डार, उमरान मलिक, आबिद मुश्ताक, युद्धवीर सिंह, मुजतबा यूसुफ, इरफान-उल- हक, सूर्यवंश रैना, अकाब नबी, वसीन रजा, राम दयाल, जतिन वधावन, पारस शर्मा, स्टैंडबाय- उमर नजीर।

Also Read : टी20 विश्व कप में भारत का ब्रह्मास्त्र साबित होगा ये खिलाड़ी, अकेले ही बना देगा टीम इंडिया को चैम्पियन!

Published on October 7, 2022 9:59 am