suryakumar yadav

सूर्यकुमार यादव ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली. उन्होंने इस मैच में अपने टी20 कैरियर का दूसरा शतक लगाया है. उन्होंने इस पारी में 51 गेंदे खेली जिसमें उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के की मदद से 111 रनो की पारी खेली. मैच के बाद सूर्यकुमार यादव अपने पुराने दिनों की बात याद करके ईमोशनल हो गए. आइए इस लेख में पढ़ते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा है.

सूर्यकुमार यादव को आई पुराने दिनों की याद

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि,

‘मैं अक्सर अपने अतीत की बातें करता हूं. जब मैं अपने कमरे में होता हूं या अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहा होता हूं तो हम दो-तीन साल पहले की स्थिति के बारे में बातें करते हैं. आज की परिस्थिति कैसी है और तब में और आज में क्या बदलाव हुआ, हम इस बारे में अक्सर बातें करते रहते हैं.’

देर से खेलने से हुई थी निराशा

सूर्यकुमार यादव का सलेक्शन भारतीय टीम में देर से हुई. इसके बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि,

‘निश्चित तौर पर उस समय थोड़ा निराशा हुई थी, लेकिन हम हमेशा इस पर ध्यान देते रहे कि अगर कुछ सकारात्मक है तो हमें उस तरफ ध्यान देना चाहिए. मैं कैसे बेहतर क्रिकेटर बन सकता हूं और कैसे आगे बढ़ सकता हूं. उस समय के बाद मैंने अलग-अलग चीजों को आजमाया जैसे कि अच्छा भोजन करना, अभ्यास सत्र में पर्याप्त समय बिताना, सही समय पर सोना, जिसका आज मुझे फायदा मिल रहा है. जब हमने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो लाल गेंद से ही की थी और मैं मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलता रहा हूं. मैं टेस्ट प्रारूप के बारे में अच्छी तरह से जानता हूं और मैंने लंबे प्रारूप में खेलने का भी आनंद उठाया है. उम्मीद है मुझे जल्द ही टेस्ट कैप मिल जाएगी.’

ALSO READ: IND vs NZ: ‘जब आपको समझ आए युजवेंद्र चहल अच्छी बॉलिंग कर रहा है और आपने उसे वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया’

अपने शॉट देखकर होते हैं हैरान

सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक दिलचस्प बात कही. उन्होंने कहा है कि,

‘मैं जब वापस अपने कमरे में जाता हूं और मैच के क्लिप देखता हूं तो कुछ शॉट को देखकर मैं भी हैरान हो जाता हूं. मैं अच्छा प्रदर्शन करूं या ना करूं मैं मैच के मुख्य अंश जरूर देखता हूं, लेकिन हां यह सच है कि मैं कुछ स्ट्रोक देख कर हैरान हो जाता हूं.’

ALSO READ: ईरानी कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले ये 3 खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम में बना सकते हैं जगह

Published on November 21, 2022 1:14 pm