"वो गौतम गंभीर और युवराज सिंह जैसा खिलाड़ी है" सुरेश रैना ने कहा अगर प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा दें इस खिलाड़ी को मौका तो जीता सकता है विश्व कप ट्रॉफी
"वो गौतम गंभीर और युवराज सिंह जैसा खिलाड़ी है" सुरेश रैना ने कहा अगर प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा दें इस खिलाड़ी को मौका तो जीता सकता है विश्व कप ट्रॉफी

दिनेश कार्तिक बनाम ऋषभ पंत, प्लेइंग इलेवन में किसे मौका दिया जाए यह मुद्दा समाप्त नही हो रहा है. सभी बड़े खिलाड़ी इस बिंदु पर अपनी राय रख चुके हैं. इस लिस्ट में अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना का नाम भी जुड़ गया है. सुरेश रैना ने ऋषभ पंत को खिलाने की पैरवी की है.

क्या कहा है सुरेश रैना ने

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने कहा है कि रिषभ पंत के अलावा भारतीय टीम के पास कोई भी लेफ्ट हेंड बल्लेबाज नही है इसलिए रिषभ पंत को टीम में जोड़ना चाहिए. सुरेश रैना ने कहा कि,

‘वह एक अहम खिलाड़ी है. उसने ऑस्ट्रेलिया में बहुत कुछ किया है. उसने ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाकर हमारे लिए गाबा टेस्ट जीता था. वह एक्स फैक्टर है, क्योंकि आप नंबर 1 से 6 तक देखेंगे तो उसके अलावा कोई लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज़ नहीं है. अब वो उसे किस तरह से उसे इस्तेमाल करेंगे, यह महत्वपूर्ण होगा.’

सुरेश रैना ने टीम मैनेजमेंट से ऋषभ पंत की पैरवी करते हुए कहा कि

‘ऋषभ बहुत अच्छा खिलाड़ी है और जानता है कि दबाव में कैसे बल्लेबाज़ी करना है. मैं उम्मीद करता हूं कि टीम मैनेजमेंट को उसके बारे में सोचना चाहिए कि उसे कैसे अंदर लाना है. एक और दो मैच में आप उसे दोबारा खेलते हुए देखेंगे.’

ALSO READ: “मै खुश हूँ कि वो भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है क्योंकि पाकिस्तान का मैच आने वाला है” वकार युनिस ने कहा इस खिलाड़ी से अकेले हार जाता पाक

लेफ्टहैंड का बल्लेबाज कितना जरूरी?

सुरेश रैना ने जो तर्क दिया है कि टीम इंडिया में एक लेफ्ट हेंड बल्लेबाज होना चाहिए वह बढ़िया तर्क है. क्योंकि भारत जब 2007 मे विश्व कप जीता था तब भारत के पास गौतम गंभीर, सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे लेफ्ट हेंड बल्लेबाज थे. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी, जहां उनके पास डेविड वॉर्नर जैसा लेफ्ट हैंड का खिलाड़ी था.

कार्तिक के जगह के सवाल पर सुरेश रैना ने कहा कि,

‘दिनेश कार्तिक को एक रोल मिला हुआ है. लेकिन मैं ये नहीं कह रहा हूं कि कार्तिक को पंत से पहले चुनो. जिसको भी मौका मिले, उसे मैच जीतने की ज़िम्मेदारी लेनी होगी. लेफ्ट और राइट हैंडर्स गेंदबाज़ों का संयोजन खराब कर सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में लेफ्ट हैंड और राइट हैंड की जोड़ी होना ज़रूरी है.’

ALSO READ: T20 वर्ल्ड कप से अचानक बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, चकनाचूर हुआ टीम से खेलने का सपना, कप्तान की बढ़ी मुसीबत