SURESH RAINA CSK

बीसीसीआई द्वारा सभी टीमों को निर्देशित किया गया था कि 15 नवंबर तक सभी टीमें अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दें. 15 नवंबर बीत चुका है और अब हमारे पास सभी टीमों के रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों के नाम आ चूके हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा हरफ़नमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा को रिटेन किया गया है, जिसके बाद जडेजा ने एक दिलचस्प कमेंट किया है. आईए जानते हैं जडेजा और सीएसके में क्या खटपट थी और कौन-कौन से खिलाड़ियों को चेन्नई ने रिटेन किया है.

जडेजा ने कहा Everything Is fine

जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कि वैसे ही रविन्द्र जडेजा अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. पोस्ट में रविन्द्र जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक अपना फोटो लगाया, जहाँ वह उन्हें प्रणाम करते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट में जडेजा ने कैप्शन लिखा कि, ‘Everthing Is fine’ यानी सब ठीक है.

दरअसल पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी के जगह रविन्द्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया था. लेकिन जडेजा के कप्तानी उस सीजन में चल नही पाई थी. उन्होंने 8 मैचों में कप्तानी की थी जिसमें 6 में हार और सिर्फ 2 में जीत मिली थी, जिसके वजह से चेन्नई प्लेऑफ नही नही पहुंच पाई थी. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और जडेजा के बीच कुछ मन-मुटाव चल रहा था, लेकिन अब खुद जडेजा ने बता दिया है कि, ‘Everthing Is fine’.

सुरेश रैना ने दी प्रतिक्रिया

रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स का विवाद सुलझने के बाद सुरेश रैना ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जडेजा ने धोनी की फोटो के साथ इंस्टाग्राम पर कमेंट कर कहा- सब ठीक है…रीस्टार्ट. इस पर सीएसके ने कमेंट किया- हमेशा- हमेशा के लिए. इसके बाद सुरेश रैना का कमेंट आया, सुरेश रैना ने कमेंट करते हुए कहा- सीएसके हमारे जीवन का परिवार है. इस पर रविंद्र जडेजा ने जवाब देते हुए कहा- हां भाई.

रिटेल और रिलीज किए गए खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी को अपना कप्तान बनाया है. लेकिन गौरतलब हो कि यह सीजन धोनी का अंतिम सीजन साबित हो सकता है इसलिए सीएसके को एक नया कप्तान ढूढ़ना होगा.

ALSO READ:दिल्ली कैपिटल्स का मास्टर स्ट्रोक सिर्फ इन 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज, ये खिलाड़ी होगा आईपीएल 2023 में टीम का कप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी: महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वाइन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, सिमरजीता पथिराना, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना

रिलीज किए गए खिलाड़ी: ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीसन

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के पास इस समय पर्स में 20.45 करोड़ रूपये बचे हैं.

ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल 2023 में ये खिलाड़ी होगा धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान, फ्रेंचाइजी के साथ प्रज्ञान ओझा ने की पुष्टि

Published on November 16, 2022 12:27 pm