SUNIL GAVASKAR

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के कप्तानी छोड़ने के बाद जहाँ टी20 और वनडे फॉर्मेंट में कप्तानी रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) को मिली है. लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट में कौन कोहली की जगह लेगा. इस पर विचार चल रहा है. इस बीच दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर (SUNIL GAVASKAR) ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो कोहली की जगह ले सकता है.

SUNIL GAVASKAR ने बताया विराट कोहली के उत्तराधिकारी का नाम

SUNIL GAVASKAR

विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद से उनके उत्तराधिकारी के नामों को लेकर चर्चा चल रही है. इस रेस में रोहित शर्मा, केएल राहुल (KL RAHUL), जसप्रीत बुमराह के साथ ऋषभ पंत (RISHABH PANT) का नाम सामने आ रहा है. जिसके बारें में बात करते हुए दिग्गज सुनील गावस्कर (SUNIL GAVASKAR) ने एक चैनल पर कहा कि-

” यदि आप मुझसे पूछेंगे, तो मैं हमेशा से यही कह रहा हूं कि ऋषभ पंत को ही मैं भारतीय टीम अगला कप्तान देखना चाहता हूं. इसकी सिर्फ एक वजह है. जैसे आईपीएल में रिकी पोंटिंग के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई थी उसके बाद रोहित की बल्लेबाजी में भी बदलाव आया. कप्तानी का दबाव आने के बाद उनके 30, 40 और 50 रन शतक में और फिर 150 और 200 (डबल सेंचुरी) में बदलने लगे.”

ALSO READ:कप्तानी छोड़ने से पहले टेस्ट क्रिकेट में इन 5 खिलाड़ियों का करियर बना गए Virat Kohli

दिग्गज कप्तान का गावस्कर ने दिया उदाहरण

सुनील गावस्कर

महान कप्तान टाइगर पटौदी ने भी कम उम्र मे कप्तानी संभाली थी. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ियो का उदाहरण देते हुए दिग्गज सुनील गावस्कर (SUNIL GAVASKAR) ने कहा कि-

” टाइगर पटौदी (नवाब पटौदी) भी 21 साल की उम्र में ही कप्तान बने थे, जब नरी कॉन्ट्रेक्टर चोटिल हो गए थे. लेकिन सबने देखा कि इसके बाद उन्होंने क्या किया. उन्होंने कप्तानी उसी तरह संभाली, जिस तरह पानी पर बतख तैरती है. मुझे लगता है कि हमने आईपीएल में ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए देखा है, उनमें भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने की शानदार क्षमता है.”

ALSO READ: युवराज सिंह ने कहा रोहित शर्मा और केएल राहुल को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को बनाया जाए नया भारतीय कप्तान, वजह भी बताई