SUNIL GAVASKAR ON MS DHONI

रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से इस मैच को 29 मई यानि की आज के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। जहां धोनी एक बार फिर से आईपीएल की ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेंगे, तो वहीं हार्दिक पंड्या भी हर हाल में ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेंगे।

हालांकि इस बीच मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हार्दिक पंड्या को लेकर के बड़ा बयान दिया है।

हार्दिक पंड्या पर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

दरअसल गुजरात की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या की टीम ने मुंबई को हराकर के आईपीएल में प्रवेश किया है। फाइनल मुकाबला सीएसके और गुजरात के बीच में होने वाला है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा है कि

‘वह (हार्दिक) महेंद्र सिंह धोनी के लिए अपनी तारीफ और प्यार के बारे में बहुत खुले रहे हैं, ठीक उन सभी की तरह जिन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के करियर को फॉलो किया है. जब हार्दिक पंड्या टॉस के लिए बाहर जाते हैं, तो वे बहुत दोस्ताना होते हैं और मुस्कुराते हैं.’

हार्दिक ने बहुत जल्दी चीजों को सीखा

सुनील गावस्कर यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि

‘जब मैच की बात आती है, तो यह पूरी तरह से अलग माहौल होता है. हार्दिक पंड्या के लिए यह दिखाने का बहुत अच्छा मौका है कि उन्होंने कितनी जल्दी सीख लिया है.’

महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाता है यह खिलाड़ी

सुनील गावस्कर ने हार्दिक पंड्या पर अपने मन की बात कही और महेंद्र सिंह धोनी से तुलना की, जिस पर उन्होंने कहा कि,

‘जब हार्दिक पंड्या पिछले साल पहली बार कप्तानी कर रहे थे, तो किसी को नहीं पता था कि क्या उम्मीद की जाए क्योंकि वह सबसे रोमांचक और उत्साहित करने वाले क्रिकेटरों में से एक रहे हैं, लेकिन वह रोमांचक हिस्सा, हमने पिछले साल देखा है. हार्दिक पंड्या अपनी टीम में जो शांति का माहौल लाते हैं वह महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाता है. यह एक खुश टीम है, जो कि हम सीएसके के साथ भी देखते हैं. हार्दिक को इसका बहुत श्रेय देना होगा.’

ALSO READ: WTC Final के लिए इंग्लैंड में टीम इंडिया से जुड़े ये 3 धाकड़ खिलाड़ी, नाम से ही थर-थर कांपती है ऑस्ट्रेलिया टीम!