'मुझे समझ नही आता जब रोहित रन नही बनाता तो उसे कोई कुछ नही कहता', कोहली के बचाव में उतरे सुनील गावस्कर
'मुझे समझ नही आता जब रोहित रन नही बनाता तो उसे कोई कुछ नही कहता', कोहली के बचाव में उतरे सुनील गावस्कर

इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसे शुरु होने में अभी करीब दो महीने बाकी है। लेकिन इससे पहले ही क्रिकेट दिग्गजों और लोगो ने टीम में किसे जगह मिलनी चाहिए, इसको लेकर बाते चालू हो गई है। Virat Kohli की जगह को लेकर भी संदेह जताया जाने लगा है क्योंकि उनके बल्ले से रन नही निकल रहे हैं। 

पूर्व दिग्गज आए बचाव में 

virat kohli sunil gavaskar

भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने पिछले करीब एक साल से बल्ले से नाकाम चल रहे और इंग्लैंड के खिलाफ भी दोनों टी20 मैचों में फ्लॉप रहे Virat Kohli की खराब फॉर्म का बचाव किया है। सुनील गावस्कर ने एक इंटरव्यू में कहा, 

“मुझे समझ में नहीं आता जब रोहित शर्मा रन नहीं बनाते हैं तो, कोई इसके बारे में बात क्यों नहीं करता है। जब अन्य बल्लेबाज रन नहीं बनाते हैं, तो कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता है। फॉर्म टेम्परेरी है और क्लास परमानेंट है, लेकिन आप सिर्फ फॉर्म की बात कर रहे हैं। अभी जिस तरह टीम खेल रही है, वहां आप कुछ बार फेल हो सकते हैं।”

ALSO READ:Ind Vs Eng: धोनी को भी पीछे कर चुके ऋषभ पंत, तीसरे टी20 में ही बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में है अभी समय

कपिलदेव

Virat Kohli रन नहीं बना पा रहे हैं और रनों की कमी ने उनके आस्ट्रेलिया जाने की उम्मीदों पर सवाल खड़े कर दिए है। ऐसे में सुनील गावस्कर की राय के मुताबिक कोहली के पास काफी समय है। सुनील गावस्कर ने इस बात को लेकर कहा कि,

“वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान करने में अभी दो महीने हैं, ऐसे में सिलेक्शन कमेटी आपके पास है और टीम अनाउंस करने से पहले सभी चीज़ों को परखा जाएगा। अभी से इसके बारे में बात करना ठीक नहीं है, थोड़ा समय देना चाहिए।”

कुछ दिन पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी कह दिया था कि Virat Kohli को युवाओं के लिए जगह खाली कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा था कि,

“अगर दुनिया के दूसरे नंबर के टेस्ट गेंदबाज अश्विन को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है तो आपके नंबर 1 बल्लेबाज को भी बाहर किया जा सकता है। विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, तो युवाओं को मौका मिलना चाहिए।”

ALSO READ:Ind vs Eng: ‘वह अकेले दम पर टी20 वर्ल्ड कप दिलाएगा’, चौतरफा घिरे विराट कोहली के बचाव में आये पूर्व चयनकर्ता

Published on July 11, 2022 11:57 pm