एशियन गेम्स में पहली बार पुरूष क्रिकेट को शामिल किया गया है. पुरूष क्रिकेट में रोज एक से एक रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं. क्वार्टर फाइनल में भारत ने नेपाल को 23 रन से हराकर सेमीफाइनल की टिकट पा ली है. वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान ने हांगकांग को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
सभी को चौंकाते हुए अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 रन से हराकर सेमीफाइनल में तीसरी टीम के रूप में जगह बना ली है. वही चौथे और अंतिम टीम के रूप में बांग्लादेश भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होगा पहला सेमीफाइनल
6 अक्टूबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल का मैच खेला जाएगा. जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज कर लेगी वह सीधे फाइनल में जगह स्थापित कर लेगी. वहीं हारने वाली टीम को कांस्य पदक मिल सकता है.
अगर क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो पाकिस्तान अफगानिस्तान पर भारी पड़ सकता है. लेकिन श्रीलंका जैसी मजबूत टीम को हराकर अफगानिस्तान क्रिकेट में अपनी धाक दिखा चुकी है.
भारत और बांग्लादेश से होगा दूसरा सेमीफाइनल
6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच एशियन गेम्स का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. भारतीय टीम अगर इस मैच को जीतती है तो वह पहली सेमीफाइनल विनर से भिड़ेगी.
भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला भारतीय समय अनुसार 6:30 बजे होगा. भारत की टीम इस एशियन गेम्स में सबसे मजबूत टीम लग रही है. ऐसे में बहुत संभव है की एशियन गेम्स में भारत गोल्ड मेडल जीते.
आप से बता दें कि भारतीय महिला टीम पहले ही हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में गोल्ड मेडल जीत चुकी है. ऐसा ही कुछ ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली पुरूष भारतीय भी करना चाहेगी.