SRH vs RCB

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में 54वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद ( SunRisers Hyderabad) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore) के बीच खेला जाएगा। रविवार के दो मैच में ये मैच दिन में 3:30 से वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टॉस के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH) के कप्तान केन विलियमसन ( Kane Williamson) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ( Faf Du Plessis) टॉस के लिए मौजूद हुए। जिसमे टॉस का सिक्का उछला और फाफ डु प्लेसिस के पक्ष में गिरा जिन्होंने सबकी चौकाते हुए बल्लेबाजी का फैसला किया. वही केन विलियमसन ने 2 बड़े बदलाव किया.

वानखेड़े पर टॉस की भूमिका ?

RCB won

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, क्योंकि इस मैदान पर दूसरी पारी में काफी ओस रहती है। जिससे बल्लेबाजी आसान नजर आती है। लेकिन ये मैच दिन का मैच है। टीम चेसिंग का ऑप्शन ले सकती है। हालांकि इस मैदान पर हाल में हुए मैच टॉस जीतने वाली टीम को हार भी मिली है। जिसके पीछे कारण है कि टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, बड़ा लक्ष्य बना लिया है।

RCB चाहेगी जीत बरकरार

RCB won

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने टीम लगातार मैच हारने के बाद पिछला मैच जीतकर ये मैच खेलने जा रही है। साथ ही आरसीबी की टीम टॉप चार में मौजूद है। जीत की राह पर वापस आने के बाद अब टीम हार की तरफ नही देखना चाहेगी।

सनराइजर्स को करनी है वापसी

sunriseres hydrabad ipl 2022

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने पिछले तीन मैच हारने के बाद ये मैच खेलने जा रही है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये मैच जीतना जरूरी है। पिछले तीन मैच में हार के बाद हैदराबाद की टीम 10 अंक के साथ छटवे स्थान पर है

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन ( Royal Challengers Banglore Playing 11) : 

फाफ डु प्लेसिस ( कप्तान), रजत पाटीदार, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक ( विकेट कीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहमद सिराज और जॉस हेजलवुड

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन ( Sunrisers Haidrabad Playing 11) :

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन ( कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन ( विकेट कीपर), शशांक सिंह, फजल फारूकी , जगदीशा सुचित , कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार और उमरान सिंह

ALSO READ:IPL 2022: यशस्वी जैसवाल ने कोच कुमार संगकारा और कप्तान संजू सैमसन को नजरअंदाज कर इन्हें समर्पित किया अपना मैन ऑफ द मैच

Published on May 8, 2022 3:10 pm