लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलने के लिए सौरव गांगुली कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं, सीईओ रमन रहेजा ने किया खुलासा
लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलने के लिए सौरव गांगुली कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं, सीईओ रमन रहेजा ने किया खुलासा

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीज़न शुरु होने वाला है. इस बार लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) भारत में खेला जाएगा. बता दें, इसके दूसरे सीज़न से पहले एक खास मैच इंडियन महाराजा और रेस्ट वर्ल्ड प्लेइंग इलेवन के बीच खेला जाएगा. इस मैच को आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर आज़ादी के अमृत मोहत्वस के लिए खेला जाएगा.

इस मैच के लिए इंडियन महाराजा कप्तान बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) को बनाया गया है. इस मैच को कोलकत्ता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा.

इयोन मॉर्गन होंगे दूसरी टीम के कप्तान

EOIN MORGAN

बता दें, जहां एक तरफ सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) इंडियन महाराजा की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. वहीं, दूसरी तरफ इयोन मॉर्गन (EOIN MORGAN) विरोधी टीम की कप्तानी संभालेंगे. इस मैच को लीजेंड्स लीग क्रिकेस के सीज़न 2 शुरु होने से पहले खेला जाएगा.

इस मैच को लेकर सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) के उपर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. लोग कहे रहे हैं कि सौरव गांगुल इस खास मैच का पैसा लेंगे. इस बात की सच्चाई की खुलासा लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के सीईओ रमन रहेजा ने की है.

रमन रहेजा ने किया खुलासा

Sourav Ganguly

सौरव गांगुली के उपर उठ रहे सवाल को लेकर एलएलसी के सीईओ ने बताया,

“नहीं, सौरव गांगुली इस मैच के लिए कुछ भी चार्ज नहीं कर रहे हैं. यह स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को समर्पित एक विशेष मैच है. हम कुछ विशेष मुद्दों पर काम कर रहे हैं जिन्हें लीग का समर्थन प्राप्त होगा. हम इसे चैरिटी मैच नहीं कहना चाहेंगे.”

ALSO READ: IND vs ZIM: मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान ईशान किशन पर हुआ आत्मधाती हमला, खिलाड़ी की हालत खराब, देखें वीडियो

खास मैच के लिए इंडियन महारजा की प्लेइंग इलेवन

सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रतिंधर सिंह सोढ़ी.

रेस्ट वर्ल्ड इलेवन की प्लेइंग इलेवन

इयोन मोर्गन (कप्तान), लेंड्ले सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक कालिस, सनत जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैक्कलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकदजा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओब्रायन, दिनेश रामदीन.

ALSO READ: पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों से रहना होगा भारत को सावधान, तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा का एशिया कप जीतने का सपना