‘उसे भारत की तरफ से खेलाओ वह अब तैयार है..’, सौरव गांगुली ने इस खिलाड़ी को लेकर रोहित शर्मा और सेलेक्टर्स को चेताया

भारत ने साल 2018 में पृथ्वी शाॅ के नेतृत्व में अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट के जीतने के बाद शाॅ को भारत के तीनों भी फॉर्मेट में पदार्पण किया था। लेकिन कुछ समय बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो गए हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से लगातार घरेलू क्रिकेट में खूब रन बटोर रहे हैं। इसी बीच उनको लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बचाव सामने आए हैं।

सौरव गांगुली ने इस खिलाड़ी को कहा अब उसे भारतीय टीम से खिलाओ

दिल्ली कैपिटल्स के टीम डायरेक्टर सौरव गांगुली ने अपने बयान में कहा,

‘मेरे हिसाब से पृथ्वी शॉ भारत की तरफ से खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्हें मौका मिलेगा या नहीं ये स्लॉट के ऊपर डिपेंड करता है। मुझे पूरा यकीन है कि रोहित शर्मा और सेलेक्टर्स की निगाहें उनके ऊपर होंगी, वो एक बेहतरीन प्लेयर हैं और अब तैयार हैं।’

आपको बता दें कि पृथ्वी शाॅ भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में पदार्पण कर चुके हैं। वें पिछले काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच साल 2021 में खेला था। उन्हें आखिरी बार न्यूजीलैंड अए के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।

रिकी पोंटिंग ने भी किया समर्थन

आईपीएल शुरू होने दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तारीफ की। उन्होंने कहा है कि पृथ्वी दिल्ली के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। पोंटिंग ने आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली आने के बाद कहा, “मैंने जितना देखा है उससे कहीं ज्यादा कठिन और बेहतर प्रशिक्षण लिया है। मुझे पूरा यकीन है कि आईपीएल में इस बार पृथ्वी शॉ अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने पिछले कुछ सीजन से दिल्ली कैपिटल्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 2021 में उनके बल्ले ने तबाही मचाई थी। उस सीजन में पृथ्वी शॉ ने 15 मैचों में 31.93 की औसत से 479 रन बनाए थे। उन्होंने पिछले सीजन में भी टीम के लिए वार्नर के साथ मिलकर कुछ ताबड़तोड़ साझेदारियां की थी।

ALSO READ:‘वही तोड़ेगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, लगाएगा 110 शतक’ शोएब अख्तर ने इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

Exit mobile version