MS Dhoni के पूरे करियर में 19 बड़े कारनामे, जो हर क्रिकेटर का होता है सपना

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आज 41 साल के हो चुके हैं. MS Dhoni अपना 41वां बर्थडे लंदन में मना रहे हैं. धोनी ने अपने करियर में इंडिया को एक अलग ही ऊचाई दी है. उन्होंने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे दिया था. धोनी ने इंडिया के लिए 90 टेस्ट मैच 350 वनडे मैच 98 टी20 मुकाबले खेले हैं. आईपीएल में MS Dhoni अभी भी पूरी तरह से सक्रिय हैं. हम आपको धोनी से जुड़े कुछ फैक्ट बताने जा रहे हैं. जो शायद आप आज से पहले नहीं जानते होंगे.

साक्षी ने सेलिब्रेशन का विडियो किया था शेयर

MS Dhoni की पत्ना साक्षी ने अपने सोशल मीडिय से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को लोगों द्वारा खूब प्यार दिया जा रहा है.

धोनी से जुड़े फैक्ट

दिनेश कार्तिक धोनी

1 महेद्रं सिंह धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने तीनो आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की हैं.

2 MS Dhoni ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत ज़ीरो(0) के साथ की थी.

3 साल 2005 में श्रीलंका के  खिलाफ 183 रन बनाने वाले धोनी इकलौते विकेट कीपर बने.

4 महेंद्र सिंह धोनी फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता थी.

5 सौरव गांगुली की कप्तानी में डेब्यू करने वाले धोनी ने बाद में अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली की कप्तानी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला.

धोनी सिराज

6 आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी ने आईपीएल खिताब और चैंपियंस लीग दोनों जितवाए थे.

7 धोनी अब तक तक 10 बार आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं. 9 चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से और 1 राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से.

8 आईपीएल इतिहास में धोनी दूसरे सबसे सफलतम कप्तान हैं, पहले रोहित शर्मा हैं.

9 साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में धोनी बॉल आउट जीतने वाले पहले कप्तान थे.

10 इतन सफल कप्तान और बड़े खिलाड़ी होने के बावाजूद धोनी कभी रणजी ट्रॉफी नहीं जीत सके.

11 धोनी को साल 2007 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरुस्कार दिया गया था.

12 उन्होंने आईपीएल में आज तक कोई शतक नहीं बनाया.

13 5 से लेकर 7 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने वाले धोनी 8000 सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

14 धोनी ने अपने करियर की शुरुआत एक क्रिकेटर नहीं बल्कि एक फुटबॉल गोलकीपर के तौर पर की थी.

15 धोनी को साल 2009 में पद्म श्री और साल 2018 में पद्म भूषण पुरुस्कार से नवाज़ा गया था.

16 धोनी 1000 वनडे रन बनाने वाले साल 2019 में 5वें भारतीय खिलाड़ी बने थे.

17 धोनी ने अपने करियर की शुरुआत रन आउट से की थी. और साल 2019 में इंडिया के लिए अंतिम वनडे मैच खेलते हुए भी वो रन आउट हुए थे.

18 साल 2013 में धोनी ने टीम को लगातार 6 टेस्ट मैचों में जीत अर्जित करवाई थी.

19 अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में उन्होंने 829 लोगों को अपनी विकेट कीपरिंग के ज़रिए पवेलियन भेजा है.

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में है 4 सबसे धाकड़ ओपनर, इस खिलाड़ी के साथ ओपनिंग करेंगे रोहित शर्मा

Exit mobile version