‘बेटा जब तुम अंडर-19 खेल रहे थे, तब तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था’, सोहेल खान ने कहा मैंने विराट को यही बोला था
‘बेटा जब तुम अंडर-19 खेल रहे थे, तब तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था’, सोहेल खान ने कहा मैंने विराट को यही बोला था

इंडिया पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मुकाबला हमेशा से काफी रोमांचक रहा है. इंडिया और पाकिस्तान इससे पहले साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में आमने सामनें आईं थी, जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी. अब एक बार फिर 28 अगस्त को एशिया कप 2022 में दोनों का मुकाबला होगा.

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने जब से अपने करियर की शुरुआत की है, तब से ही वो हमेशा ही पाकिस्तान के खिलाफ आक्रमक रहे हैं. एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को लेकर बड़ा बयान दिया है.

इस पाकिस्तानी ने दिया बयान

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ सोहेल खान(SOHAIL KHAN) ने अपने इंटरव्यू में साल 2015 में खेले गए वर्ल्ड कप को लेकर बात की. उन्होंने GTV नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि जब आपने इंडिया के खिलाफ 5 विकेट लिए तो आपसे विराट कोहली(VIRAT KOHLI) या धोनी(MS DHONI) ने कुछ कहा, इस बात पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा,

“हां, मुझे याद आया. जब मैं पांच आउट करके बैटिंग करने गया तब विराट कोहली (VIRAT KOHLI) मेरे पास आया और उसनें मुझसे कहा कि आपको आए हुए जुम्मा-जुम्मा आठ दिए हुए हैं और आप मीडिया पर इतनी बात करते हो.”

सोहेल खान ने दिया था ऐसा जवाब

सोहेल खान (SOHAIL KHAN) ने विराट कोहली(VIRAT KOHLI) की इस बात पर जवाब देते हुए कहा,

“मैं पठान आदमी हूं. मैंने अपना हेलमेट उतारा और उससे कहा, बेटा जब आप अंडर-19 क्रिकेट खेल रहे थे, तब तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था. उसे पता नहीं था कि मैं साल 2006-07 में टेस्ट क्रिकेट खेल चुका हूं. फिर मैं इंजर्ड हुआ और तब तक वो स्टार बन गया.”

ALSO READ: 3 क्रिकेटर जिन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए खेला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

बता दें, सोहेल खान के इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होना शुरु हो गया है. क्या विराट कोहली इस वीडियो पर कोई रिएक्शन देंगे या नहीं, ये देखने वाली बात होगी. साल 2015 के वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 107 रनों की शानदार पारी खेली थी.

ALSO READ: 6 6 6 6 6 और 4 4 4 4 4 4 4 4… 50 बाउंड्री जड़कर चेतेश्वर पुजारा ने बनाए 500 रन, 100 का रहा औसत, टीम हुई नंबर वन

Published on August 20, 2022 1:47 pm