आयरलैंड ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
आयरलैंड ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आईसीसी टी20 विश्वकप ( ICC T20 World Cup 2022) में सुपर 12 के मैच में ग्रुप ए की दो टीम श्रीलंका क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच (SL VS IRE) के बीच मैच 23 अक्टूबर रविवार को भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे ब्लंडस्टोन एरिना (Blundstone Arena) में खेला जाएगा।

इस मैच के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) और आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बलबिरनी (Andrew Balbirnie) के बीच टॉस हुआ जिसमे आयरिश कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंकाई टीम में आज एक बदलाव हुआ है चोटिल होने की वजह से पथुम निशंका आज के मैच का हिस्सा नहीं हैं उनकी जगह श्रीलंका ने आज आशेन बांदारा को मौका दिया है।

टॉस निभाएगा आज महत्वपूर्ण भूमिका

आईसीसी टी20 विश्वकप (ICC T20 World Cup 2022) में श्रीलंका क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच (SL VS IRE) का मैच ब्लंडस्टोन एरिना (Blundstone Arena) में खेला जाना है। इस स्टेडियम में एक मैच में खेला गया हैं, जिसमे 160 रन एवरेज रन थे। इस मैदान पर स्पिनर्स काफी मददगार हैं।

वानिंदु हसारंगा की गेंदबाजी के साथ ही आयरलैंड क्रिकेट टीम के पास भी पॉल स्टर्लिंग खिलाड़ी भी हैं, जोकि काफी सीनियर और धाकड़ बल्लेबाज हैं। आयरलैंड क्रिकेट टीम ने सुपर 12 में पहुंचने के लिए वेस्टइंडीज टीम को शिकस्त देकर सभी को चौकाया था।

मैच के दौरान कैसा होगा मौसम का हाल

आयरलैंड बनाम श्रीलंका टीम के बीच मैच में रविवार को दिन में बारिश होने की संभावनाएं 21 प्रतिशत है। मैच के दौरान बादल भी होंगे। वहीं शाम को मौसम में बदलाव जो सकता है। आयरलैंड बनाम श्रीलंका मैच में बारिश खेल खराब नहीं करेगी।

वहीं मेलबर्न में रात के समय बारिश की 88 फीसदी संभावना है। आयरलैंड बनाम श्रीलंका दोनों ही टीम बेहेतरीन क्रिकेट खेलकर यहां पहुंची हैं। आज का ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है।

ALSO READ: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में इन 5 खिलाड़ियों पर होंगी सभी की निगाहें, ये खिलाड़ी 1 ओवर में बदल देंगे पूरा मैच

श्रीलंका क्रिकेट टीम प्लेइंग 11

आशेन बांदारा, कुश्ल मेंडिस, धनंजय डि सिल्वा, भानुक राजपक्षे, चरिथ असलांका, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करूनार्तने, बिनुरा फर्नेडो, महिश ठीकसाना, लाहिरू कुमारा।

आयरलैंड क्रिकेट टीम प्लेइंग 11

पॉल स्ट्रॉर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लॉर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टैक्टर, गैरिथ डैलानी, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क एडियर, सिमी सिंह, जोश लिटिल, बैरी मैकर्थी।

ALSO READ: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, कहा-मेरे परिवार ने…