श्रीलंकाई टाइगर्स ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त देकर सुपर 4 में बनाई जगह, शाकिब हसन की टीम हुई एशिया कप से बाहर, मैच में बने कई रिकॉर्ड
श्रीलंकाई टाइगर्स ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त देकर सुपर 4 में बनाई जगह, शाकिब हसन की टीम हुई एशिया कप से बाहर, मैच में बने कई रिकॉर्ड

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में श्रीलंका क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच ग्रुप स्टेज का दोनों टीम का अंतिम मैच खेला गया। एशिया कप 2022 के लिए ये दोनों ही टीम का करो या मरो का मुकाबला था। जिसमें बांग्लादेश ने टॉस हराने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुआ 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए हैं। वहीं श्रीलंका टीम ने 19.2 ओवर्स में 4 गेंद शेष रहते एक बेहद रोमांचक मैच को 2 विकेट से जीत लिया। जिसके बाद अब श्रीलंका की टीम सुपर 4 में प्रवेश करने वाली तीसरी टीम बन गई है और बांग्लादेश की टीम एशिया कप 2022 से बाहर हो गई है।

बांग्लादेश ने बनाए 183 रन

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टॉस हराने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए हैं। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नही रही। तीसरे ओवर में शब्बीर रहमान महज 5 रन पर आउट हो गए। जिसके बाद सलामी बल्लेबाज मेंहदी हसन (26 रन), शाकिब अल हसन ने (24 रन), अफिफ हुसैन ( 39 रन), विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने (4 रन), महमूदुल्लाह रियाद ने (27 रन), मेहदी हसन (1 रन), तस्कीन अहमद ने नाबाद (11 रन) बनाए।

Also Read : Asia Cup 2022, IND vs PAK: भारत-पाक मैच के दौरान पाकिस्तानी बनकर प्रैंक करना भारतीय फैंस को पड़ा भारी, जेल में डालने की उठी मांग

श्रीलंका के गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा ने चार ओवर्स में 41 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। चमिका करुणारत्ने ने चार ओवर्स में 32 रन देकर दो विकेट लिए हैं। दिलशान मदुशंका, महीशा तीक्ष्ण और असीथा फर्नांडो को एक एक विकेट मिला है।

श्रीलंका टीम की बेहद रोमांचक मैच में 2 विकेट से जीत

बांग्लादेश टीम के 184 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 19.2 ओवर्स में लक्ष्य का पीछा करके मैच जीत लिया। श्रीलंका टीम की तरफ से कुशाल मेंडिस ने 60 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। जिसमें खिलाड़ी ने 162 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए है। इसमें चार चौके और तीन छक्के शमिल हैं। पथुम निसांका में (20 रन), चरिथ असलंका ने (1 रन), दनुष्का गुनाथिलका (11 रन), भानुका राजपक्षे ने (2 रन), वानिंदु हसारंगा ने (2 रन), चमिका करुणारत्ने ने (16 रन) और असीथा फर्नांडो में नाबाद (10 रन) बनाए हैं।

बांग्लादेश की तरफ से इबादत हुसैन चार ओवर्स में 51 रन देकर तीन विकेट, तस्कीन अहमद ने चार ओवर्स में 24 रन देकर दो विकेट, मुस्तफ़िज़ूर रहमान ने चार ओवर्स में 32 रन देकर एक विकेट और मेंहदी हसन ने 2.2 ओवर्स में 30 रन देकर एक विकेट लिया है।

Also Read : Asia Cup, IND vs HK: भारत से मिली हार के बाद किंचित शाह ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए पूछ लिया ये बात, मिला ये जवाब, देखें वीडियो

Published on September 1, 2022 11:46 pm