MOHMMED SIRAJ AND MARNUS LABUSCHANGE

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज इंग्लैंड के ओवल में WTC का फाइनल खेला जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जैसा उम्मीद था भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) शुरूआत से ही अग्रेसन के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इतने अग्रेसिव थे कि वह खेल भावना भी भूल गए, आइए पढ़ते हैं पूरे घटनाक्रम को.

क्या हुआ सिराज-लाबुशेन के बीच

ओवर नम्बर आठवां चल रहा था. मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे और बल्लेबाजी कर रहे थे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन. ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने बाउंसर फेंकने का प्रयास किया, चूंकि गेंद बहुत तेज थी इसलिए गेंद ज्यादा उछली नही और सीधे जाकर मार्नस लाबुशेन के हाथ पर लग गई.

लाबुशेन की चोट असाधारण थी इसलिए मैदान पर तुरंत फिजियो आ गए. खेल भावना के हिसाब से सिराज को लाबुशेन का हाल-चाल पूछना चाहिए था, लेकिन सिराज तो स्लेजिंग करना शुरू कर दिए. सिराज के इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

ऐसा रहा अब तक का मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आज इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत के सलामी गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा को शून्य के स्कोर पर आउट करके पवेलियन भेज दिया.

इसके बाद मार्नस लाबुशेन को मोहम्मद शामी ने 26 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. तीसरा विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिया जब डेविड वॉर्नर 43 रन बनाकर खेल रहे थे. ताजा समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के 121 रन पर 3 विकेट गिर गए थे.

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस मैच में रवि अश्विन के जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है. वही ईशान किशन के जगह केएस भरत को मौका दिया गया है.

ALSO READ: Rohit Sharma ने बताया क्यों नहीं दी अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC FINAL में टीम इंडिया में मौका