भारत छोड़ अब इस विदेशी टीम की जर्सी में खेलते नजर आयेंगे शुभमन गिल
भारत छोड़ अब इस विदेशी टीम की जर्सी में खेलते नजर आयेंगे शुभमन गिल

ग्लेमोर्गन ने 22 साल के भारतीय ओपनर शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) को साइन कर लिया है. गिल इस सीज़न के बचे हुए मैचों में खेलते हुए दिखाई देंगे. फिलहाल इन दिनों चेतेश्वर पुजारा (CHETESWAR PUJARA) से लेकर कई भारतीय क्रिकेटर ब्रिटेन में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. गिल की शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए ग्लेमोर्गन ने इस फैसलो को लिया है.

गिल ने अभी तक इंडिया के लिए कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं, क्रिकेट में वो शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. पिछले कुछ मैचों में उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है. हालही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में गिल को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ से भी नवाज़ा गया था. ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) वीज़ा मिलते ही ग्लेमोर्गन के बचे हुए सत्र में खेलेंगे.

इससे पहले ये खिलाड़ी ग्लेमोर्गन का रह चुके हैं हिस्सा

RAVI SHASTRI

शुभमन गिल(SHUBMAN GILL) ग्लेमोर्गन की तरफ से खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे. इससे पहले ग्लेमोर्गन के लिए पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री(1987-91) और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली साल 2005 में इस टीम के लिए काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं.

सितंबर में ये खिलाड़ी भी होगा काउंटी क्रिकेट का हिस्सा

MOHMMAD SIRAJ

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज भी सितंबर में काउंटी क्रिकेट का हिस्सा बनेंगे. सिराज वार्विकशायर की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्हें सीज़न के अंतिम तीन प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए दिखाई देंगे.

सिराज ने अब तक इंडिया के लिए कुल 28 मैचों में 58 विकेट अपने नाम किए हैं. सिराज टीम इंडिया के लिए खासकर टेस्ट और वनडे मैच खेलते हुए दिखाई देते हैं.

ALSO READ: ‘मैं 35 का हूं 75 का नहीं’, टीम इंडिया में न चुने जाने पर इस खिलाड़ी ने हंसी रोने वाली हंसी

अभी ये भारतीय खिलाड़ी हैं काउंटी क्रिकेट का हिस्सा

पुजारा (ससेक्स), कृणाल पंड्या (चोटिल, वारविकशर), मोहम्मद सिराज (वारविकशर), नवदीप सैन (केंट), उमेश यादव (मिडिलसेक्स), वाशिंगटन सुंदर (चोटिल, लंकाशर) काउंटी क्रिकेट के इस सत्र में खेल चुके हैं.

ALSO READ: Asia Cup 2022: स्कॉट स्टायरिस ने बताया कौन सी टीम बनेगी एशिया कप की विजेता, टी20 विश्व कप की भारत की बताई कमियां