गौतम गंभीर शेल्डन जैक्सन

भारतीय क्रिकेट में गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) को भारत के दिग्गज खिलाड़ी और अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के शानदार कोच के तौर पर जाना जाता है। गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को दो बार चैंपियन बनाया था। इसी के साथ ही गौतम गंभीर को एक ऐसे कप्तान और खिलाड़ी के रूप में भी जाना जाता है जोकि अन्य खिलाड़ियों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं। हाल ही में एक युवा खिलाड़ी ने भी अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। शेल्डन जैक्सन ने अपने गेम के दम पर काफी नाम कमाया है। लेकिन वो इसका क्रेडिट गौतम गंभीर को देते हैं।

जो हूं गौतम गंभीर के वजह से हूं

गौतम गंभीर शेल्डन जैक्सन

 

शेल्डन जैक्सन को उनके प्रदर्शन के लिए जाना जाता हैं। हाल में खिलाड़ी ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में कहा कि आज वो जो भी हैं। इसका क्रेडिट वो गौतम गंभीर को देते हैं। गौतम गंभीर ने उन्हें तब मौका दिया था, जब उन्हें कोई भी नहीं जानता था। सौराष्ट्र की तरह से घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने के बाद भी उन्हें आईपीएल में जगह नहीं मिली। जिसके बाद 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें चुना तब गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे। साथ ही वो गौतम गंभीर को आदर्श भी मानते हैं। शेल्डन जैक्सन ने कहा कि,

गौतम गंभीर ने सचमुच मुझे वो बनाया जो मैं आज हूं। उन्होंने मुझे आईपीएल में रणजी ट्रॉफी टीम से चुना और उन्होंने मुझे तब सपोर्ट दिया जब कोई मुझे नहीं जानता था। उन्होंने मुझे केकेआर में ले लिया और मुझे तैयार किया। वह मेरे आदर्श हैं”

Also Read : DINESH KARTHIK की वजह से बर्बाद हो रहा है इन 3 भारतीय विकेटकीपरों का करियर, एक तो है आईपीएल टीम का कप्तान

श्रेयस अय्यर और गौतम गंभीर में इस खिलाड़ी को बताया बेहतर कप्तान

WhatsApp Image 2022 06 14 at 6.43.39 PM

शेल्डन जैक्सन ने गौतम गंभीर के अंडर 2017 का आईपीएल और उसके बाद पांच साल के इंतजार के बाद 2022 में श्रेयस अय्यर के अंडर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहें हैं। जिसके बाद जब उनसे पूछा गया कि दोनों में से कौन बेहतर खिलाड़ी है। तब उन्होंने कहा,

“गंभीर और श्रेयस दोनों बहुत अलग कप्तान हैं। लेकिन दोनों कप्तानों में ही अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ निकालने की काबिलियत है। श्रेयस अय्यर अभी काफी युवा कप्तान हैं। लेकिन वह जिस तरह से वह खेल रहे हैं, मुझे आश्चर्य नहीं होगा। अगर वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चैंपियनशिप जीतने में सफल होते हैं”।

हरभजन सिंह ने भी दिए टिप्स

WhatsApp Image 2022 06 14 at 6.40.38 PM

शेल्डन जैक्सन ने अपनी बातचीत में बताया कि पिछले साल उन्होंने हरभजन सिंह से भी गेंदबाजी को लेकर बात की। खिलाड़ी ने कहा कि “मैने पिछले साल हरभजन सिंह से सलाह ली। तब वो कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे। जब मैं स्कोर नहीं कर पर रहा था, तब मैंने हरभजन सिंह से बात की और उन्होंने मुझे काफी समझाया। उन्होंने उस समय अपना कीमती वक्त मुझे दिया। जिसके बाद ऐसे लोगों की वजह से आप खुद को एक और मौका देना चाहते है”।

Also Read : IPL 2023: आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में वापस लायेंगे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

Published on June 14, 2022 8:31 pm