‘जब से मोदी प्रधानमंत्री बना है, तब से शुरू हुई हैं परेशानियां’, शाहिद अफरीदी ने फिर उगला जहर, कहा विराट में हिम्मत नहीं ऐसा कर सके...
‘जब से मोदी प्रधानमंत्री बना है, तब से शुरू हुई हैं परेशानियां’, शाहिद अफरीदी ने फिर उगला जहर, कहा विराट में हिम्मत नहीं ऐसा कर सके...

इन दिनों विराट कोहली(VIRAT KOHLI) अपनी खराब फॉर्म से गुज़र रहें हैं. विराट को सपोर्ट में कई खिलाड़ी ने अच्छी-अच्छी बातें कहीं हैं. इसी बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने विराट कोहली(VIRAT KOHLI) की फॉर्म को लेकर एक ट्वीट करते हुए उन्हें सपोर्ट किया था, लेकि अब इस ट्वीट पर माहोल गर्म होना शुरु हो गया है.

बाबर आज़म(BABAR AZAM) के इस ट्वीट पर पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज़ शाहिद अफरीदी(SHAHID AFRIDI) ने करारा हमला बोला है. उन्होंने बाबर आज़म के ट्वीट को लेकर कहा कि अगर कोहली इसका जवाब दे दे तो बहुत बड़ी बात होगी.

बाबर आज़म ने किया था शानदार मैसेज- शाहिद अफरीदी

इस बात को लेकर बात करते हुए शाहिद अफरीदी(SHAHID AFRIDI) ने कहा,

‘क्रिकेट या कोई भी खेल हो आपस में रिशतों को अच्छा करता है. जो सियासदानों का काम है, उससे कहीं ज़्यादा बेहतर हमारे एथलीट्स अदा करते हैं. मेरे ख़्याल से ये बाबर की तरफ से बड़ा जबरदस्त मैसेज गया है. मुझे नहीं पता कि वहां से अभी मैसेज का जवाब आया या नहीं.’

ALSO READ: बीसीसीआई से भिड़ी आईसीसी, ICC के इस कदम से BCCI को हो सकता है करोड़ो का नुकसान

विराट कोहली को करना चाहिए था रिप्लाई

shahid afridi on virat kohli

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शाहिद अफरीदी (SHAHID AFRIDI) ने कहा,

‘मेरे ख़्याल से अब तक विराट कोहली को मैसेज कर देना चाहिए था. अगर आपके पास ऐसी कोई जानकारी हो तो मुझे बताइएगा. कभी इंडिया की तरफ से किसी पाकिस्तानी के लिए कोई मैसेज नहीं आ सकता है. इंडिया का मसला सिर्फ उनके वज़ीर-ए-आज़म का मसला है. मोदी का मसला है. जब से ये वज़ीर-ए-आज़म बना है तब से सारी समस्याएं हुई हैं.’

विराट से अभी भी है उम्मीद

विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर हैं. अभी वहां उनका तीसरा वनडे मैच खेलना बाकी है. इस मैच में विराट कोहली से काफी उम्मीदें की जा रहीं हैं कि आखिरी वनडे में विराट टीम और अपने लिए एक अच्छी पारी ज़रूर खेलेंगे. दूसरे वनडे में विराट कोहली सिर्फ 16 रन बनाने में ही कामयाब हो पाए थे.

ALSO READ: द्विपक्षीय सीरीज खेलने को तैयार नहीं हैं कप्तान रोहित शर्मा, बीसीसीआई को दे डाली ये अहम सुझाव

Published on July 16, 2022 9:23 pm