"हम इस लायक ही नहीं थे" हार के बाद नीदरलैंड के कैप्टन Scott Edwards हुए निराश, इन्हें माना श्रीलंका से मिली हार का जिम्मेदार
"हम इस लायक ही नहीं थे" हार के बाद नीदरलैंड के कैप्टन Scott Edwards हुए निराश, इन्हें माना श्रीलंका से मिली हार का जिम्मेदार

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ( ICC T20 World Cup 2022) में नीदरलैंड को श्रीलंका ने 16 रन से मात दी। ये मैच काफी रोमांचक और टक्कर वाला रहा, लेकिन नीदरलैंड टीम की कुछ गलती के कारण उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के बाद नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड ( Scott Edwards) ने हार पर काफी निराशा जताई।

ये हार एक बड़ी निराशा है : Scott Edwards

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड (Scott Edwards) ने मैच में पकड़ के बाद मिली हार पर काफी निराशा जताई है। स्कॉट एडवर्ड (Scott Edwards) ने कहा

“हमने पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी की, थोड़ा बदकिस्मत था कि मौके हाथ से नहीं गए, इसे मध्य और बैक-एंड की ओर थोड़ा खिसकने दें। मुझे इससे गुजरना अच्छा लगता (योग्यता के आधार पर) यह अब हमारे हाथ में नहीं है और यह एक निराशा है”।

Also Read : क्या टी20 विश्व कप में शामिल हो सकते हैं रविंद्र जडेजा? JADEJA हुए फिट, जानिए कब तक होगी टीम इंडिया में वापसी

श्रीलंका की करो या मरो मैच में जीत

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में श्रीलंका क्रिकेट के लिए पहले मैच में हार के बाद ग्रुप स्टेज में क्वालीफाई करने का ये अन्तिम मौका था। जिसमें श्रीलंका ने जीत हासिल की थी। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 162 रन बनाए। जिसमें नीदरलैंड टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गवां दिए और 146 रन बनाए हैं। जिसके बाद श्रीलंका की 16 रन से जीत हुई है।

हाल ही में श्रीलंका टीम ने एशिया कप 2022 में जीत दर्ज की है। याद दिला दें, शुरुआत में हार के बाद श्रीलंका ने लगातार मैच जीतकर एशिया कप फतह किया था। तो वहीं भारतीय क्रिकेट टीम को भी हराकर बाहर किया था।

अब श्रीलंका टीम ने नामीबिया के खिलाफ पहले मैच में हार का मुंह देखा था, लेकिन इसके बाद जीत के बाद श्रीलंका में अपनी जीत के लिए उम्मीद बनाए रखी है। श्रीलंका क्रिकेट टीम को अब 23 अक्टूबर को अगला मैच खेलना है। एशिया कप 2022 की तरह ही आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भी श्रीलंका टीम उलटफेर कर सकती है।

Also Read : T20 World Cup 2022: हो गई भविष्यवाणी विराट, रोहित और सूर्या नहीं ये भारतीय खिलाड़ी लगाएगा टी20 विश्व कप में शतक

Published on October 20, 2022 10:07 pm