सकलैन मुश्ताक

Saqlain Mushtaq statement on Kohli – Babar ( who is better) : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) के बीच फिर एक बार तुलना होना तेजी से शुरू हो चुकी है, लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने विराट कोहली और बाबर आज़म के बीच तुलना में कुछ ऐसा कहा है जिसके बाद उनके लिए कहा जा रहा है कि अगर पाक टीम के कोच न होते तो शायद सही चयन कर पाते। जानिए क्या है पूरी बात…

Saqlain Mushtaq की दोनों खिलाड़ियों पर राय

हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने विराट कोहली और बाबर आज़म के बीच तुलना में अपनी राय सामने रखी थी। जिसके बाद अब पाकिस्तान राष्ट्रीय टीम के कोच सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में बाबर आज़म को विराट कोहली से ऊपर बताया है।

सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने कहा है कि इन दोनो खिलाड़ियों में किसी एक खिलाड़ी को चुनना इतना आसान नहीं होता है। जिसके बाद कोच ने विराट कोहली के किए कहा कि विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनके दिल के करीब हैं।

Virat Kohli मेरे दिल के करीब

अपने समय के शानदार पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम की तुलना करते हुए कहा कि

“वे निश्चित तौर पर बाबर आजम को चुनेंगे लेकिन विराट कोहली उनके दिल के करीब हैं”।

Also Read : “वो मेरा और मेरे बेटे का सबसे पसंदीदा खिलाड़ी है” सनथ जयसूर्या ने इस खिलाड़ी को बताया विराट कोहली और बाबर आजम में बेस्ट

Virat Kohli ने बाबर आजम की सराहना की

विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना को लेकर किसी भी बातचीत में दोनो ही खिलाड़ी काफी अदब में नजर आते हैं। बाबर आजम एक सीनियर के तौर पर विराट कोहली को काफी इज्जत दी है, तो विराट कोहली ने भी बाबर की प्रतिभा को बहुत सराहा है।

हाल ही में विराट कोहली ने बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा था कि

“बाबर आजम बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। मेरी उनके साथ बहुत अच्छी बातचीत होती है। मेरा मानना है कि एक सम्मान हमेशा बना रहता है। वे हमेशा सीखना चाहते हैं। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के बाद हमारे खेल के बारे में बात की थी। मैंने हमेशा देखा है कि वह कुछ ना कुछ सीखने की इच्छा रखते हैं और इसमें कोई शक नहीं है कि वह बहुत शानदार तरीके से सभी फॉर्मेट में खेलते हैं। साथ ही वे बहुत ही टैलेंटेड खिलाड़ी भी हैं”।

Also Read : Asia Cup 2022: राशिद खान ने बताया बाबर आज़म और विराट कोहली में किसके सामने गेंदबाजी करना कठिन है?

Published on September 11, 2022 7:33 pm