“मै सचिन को देखकर बड़ा हुआ हूँ, कभी बराबरी नही कर पाऊंगा” 49वें शतक के बाद भावुक हुए विराट कोहली, तो सचिन ने कहा कुछ ऐसा जीता करोड़ो लोगों का दिल

सचिन तेंदुलकर ने अपने एकदिवसीय कैरियर में 463 मैच खेला, जिसकी 451 पारियों में उन्होंने 49 शतक लगाया. विराट कोहली ने भी अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 289 मैच के 277 पारियों में 49 शतक लगा दिया है. विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ एक कदम दूर हैं.

आज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 121 गेंदो में 11 चौके की मदद से 101 रन बनाए और भारत ने इस मैच को 243 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने पर बोले विराट कोहली

मैन ऑफ द मैच कोहली ने अपने 35 वें जन्मदिन को यादगार बनाने के बाद पुरस्कार समारोह में कहा,

‘अपने नायक के रिकॉर्ड की बराबरी करना बहुत बड़ा सम्मान है. वह बल्लेबाजी के मामले में ‘परफेक्ट’ रहे हैं. यह एक भावनात्मक क्षण है. मैं उन दिनों को जानता हूं जहां से मैं आया हूं, मैं उन दिनों को जानता हूं जब मैंने उन्हें टीवी पर देखा है. उनसे सराहना पाना मेरे लिए बहुत मायने रखता है.’

फैंस ने बनाया इस मुकाबले को स्पेशल

कोहली ने कहा कि प्रशंसकों ने इस मुकाबले को उनके लिए बेहद खास बना दिया. उन्होंने कहा,

‘यह एक चुनौतीपूर्ण मुकाबला था. संभवतः टूर्नामेंट में अब तक की सबसे कठिन टीम से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली. लोगों ने मेरे जन्मदिन को और भी खास बना दिया. मुझे इसके कुछ और होने का एहसास हुआ. जब सलामी बल्लेबाज उस (तेज) अंदाज में शुरुआत करते हैं, तो आपको लगता है कि पिच काफी आसान है.’

सचिन तेंदुलकर ने भी किया रिएक्ट

कोहली के शतक के बाद तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर लिखा कि,

‘शानदार खेल दिखाया विराट. इसी साल की शुरुआत में मुझे 49 से 50 (वर्ष) का होने में 365 दिन लगे. उम्मीद करता हूं कि आप 49 से 50 (शतक) तक पहुंचोगे और अगले कुछ दिनों में मेरा रिकॉर्ड तोड़ोगे. बधाई हो.’

कोहली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

‘तेंदुलकर का संदेश काफी खास है. अभी के लिए यह सब बहुत ज्यादा है.’

ALSO READ: “हमारे गेंदबाजों के सामने भारत….” हार के बाद भी नहीं खत्म हुई टेम्बा बावुमा की अकड़, भारत को दी खुलेआम धमकी

Exit mobile version