IND vs SA: केएल राहुल की गैरमौजूदगी में अब यह खिलाड़ी करेगा पारी की शुरुआत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गरजेगा बल्ला
IND vs SA: केएल राहुल की गैरमौजूदगी में अब यह खिलाड़ी करेगा पारी की शुरुआत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गरजेगा बल्ला

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) के इंजर्ड होकर बाहर होने के बाद युवा खिलाड़ियों पर अच्छी शुरुआत दिलाने का जिम्मा है। टीम में सीनियर खिलाड़ी मौजूद नही हैं। बल्लेबाजी में अगर अनुभव की बात करें, तब इस युवा टीम में हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) और ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ही अनुभवी खिलाड़ी है। जिसके बाद कप्तानी का जिम्मा ऋषभ पंत और उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। अब भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल की गैर हाजिरी में ऋतुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) और ईशान किशन (ISHAN KISHAN) को मौका मिलेगा।

ऋतुराज गायकवाड़

WhatsApp Image 2022 06 09 at 10.38.31 AM

केएल राहुल की गैर मौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ एक अच्छा विकल्प है। केएल राहुल के स्थान लार ऋतुराज गायकवाड़ सलामी बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे। ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के शुरुआती मैच में कोई कमाल नही किया था। लेकिन अंतिम आईपीएल मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2022 में उन्होंने 14 मैच में 368 रन बनाए हैं। इसी के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ को एक विस्फोटक बल्लेबाज कहा जा सकता है। आईपीएल 2021 में खिलाड़ी ने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। अभी तक ऋतुराज गायकवाड़ ने मात्र 3 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उनके बल्ले से 39 रन बने हैं।

Also Read : IND vs SA: चोटिल कुलदीप यादव की जगह इन 3 खिलाड़ियों को बीसीसीआई दे सकती है साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में मौका, नंबर 2 सबसे बड़ा दावेदार

ईशान किशन

ISHAN KISHAN

केएल राहुल के साथ सलामी बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन को ही देखा जा रहा था। लेकिन केएल राहुल की गैर मौजूदगी में ईशान किशन के ऊपर अब अधिक रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर ईशान किशन को भारतीय टीम में मिले ज्यादा मौके के अनुभव को शेयर करना होगा। ईशान किशन भले ही आईपीएल में इतने प्रभावी नजर न आ हो। लेकिन कुछ ही गेंद में मैच को बदलने की ताकत रखते हैं। ईशान किशन को 10 टी20 में मौका दिया गया है। जिसमें उन्होंने 289 रन बनाए है। जिसमें दो अर्धशतक शामिल है और उनका सर्वाधिक स्कोर 89 है।

केएल राहुल की गैरहाजिरी में भारतीय

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

पहले टी-20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन :

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ( कप्तान और विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।

Also Read : IPL 2023: कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में होंगे ये 3 बड़े बदलाव, अगले आईपीएल से पहले इन 3 खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं शाहरुख खान

Published on June 9, 2022 11:09 am